विशाल तिवारी
Ayodhya: नौतपा के चलते पड़ रही भीषण गर्मी का असर सिर्फ आम जनजीवन पर ही नही बल्कि अयोध्या के धार्मिक पर्यटन पर भी दिखाई पड़ रहा है जिसमें गर्मी के चलते श्रद्धालुओं की संख्या लगातार कम होती जा रही है जिसकी गवाही रामलला के दर्शनार्थियों के आंकड़े दे रहे हैं. प्रदेश में बढ़ते तापमान से धार्मिक पर्यटन पर नकारात्मक असर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.ऐसे में श्रद्धालुओं को लेकर सूरज की तपिश का और कितना असर हो सकता है.देखिए हमारी इस खास रिपोर्ट में..
Read More: ‘NDA’ की जीत…’INDI’ पर तगड़ा दांव,बनेगी किसकी सरकार…बता रहा सट्टा बाजार
भक्तों के भक्ति की अग्निपरीक्षा हो रही
भारत के उत्तरी क्षेत्र में इस समय सूरज अपने रौद्र रूप को धारण किए हुए हैं और सूरज बाबा के रडार पर सिर्फ इंसान ही नही बल्कि पशु पक्षी और भौतिक पदार्थ भी आ गए हैं.ऐसे में इस कलयुग में भक्ति दिखाने वाले भक्तों के भक्ति की अग्निपरीक्षा भी हो रही है.क्योंकि आज सूरज ने राम लला के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के पैरों में छाले डालना शुरू कर दिया है. अब जो सच्चा भक्त है वो सूरज का मुकाबला करने के लिए तैयार है और रामलला के दर्शन करने अयोध्या की ओर जा रहा है लेकिन इन दिनों रामलला के श्रद्धालुओं की संख्या में कमी होना इस बात की गवाही दे रहा है कि रामलला के दर्शन पर सूरज बाबा हावी हैं.
श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार कमी हो रही
गर्मी के बढ़ते इस तापमान से अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार कमी हो रही है और जो भक्त आ रहे हैं उनके लिए प्रशासन द्वारा जगह जगह पानी की व्यवस्था और अन्य आवश्यक इंतजाम किए गए हैं. जैसे पहले ऋषि और मुनि अग्नि को केन्द्र मानकर अपनी तपस्या को सफल बनाते थे.कुछ ऐसा ही तपस्या आज रामलला के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालू कर रहे हैं.
Read More: 7 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग जारी,देखें 1 बजे कितना हुआ मतदान ?
तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार
अयोध्या में इन दिनों तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार रहा हो रहा है. जिसके चलते श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार कमी आ रही है. इन दिनों जहां डेढ़ लाख श्रद्धालु रोजाना रामलला के दर्शन करने आते थे.वहीं पिछले दो दिनों में रामलला के दरबार में महज 1.15 लाख श्रद्धालुओं ने ही हाजिरी लगाई है. श्रद्धालुओं की संख्या कम होने के पीछे भीषण गर्मी को कारण बताया जा रहा है.वंही रामजन्मभूमि पथ के सामने से गुजरने वाले रामपथ पर सन्नाटे जैसी स्थिति बनी हुई है.. बिड़ला धर्मशाला के पास जहां तिल रखने की जगह नहीं होती थी.वहां सुबह 11:30 बजे सन्नाटा पसरा रहता है.
श्रीराम अस्पताल में उचित व्यवस्था
बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी के चलते रोजाना दर्जनों श्रद्धालु रामजन्मभूमि पथ व हनुमानगढ़ी जाने वाले भक्तिपथ पर गश खाकर गिर रहे हैं. हालांकि, उनके इलाज के लिए श्रीराम अस्पताल में उचित व्यवस्था की गई है और ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पेयजल औरछाया के बेहतर इंतजाम किए गए हैं. दर्शन मार्ग पर कूलर और पंखे भी लगाए गए हैं.साथ ही श्रद्धालुओं को ओआरएस का पैकेट भी बांटा जा रहा है.वंही रामलला के मंदिर का उद्घाटन हुए तीन महीने हो गए हैं जिसके बाद लगातार श्रद्धालुओं का तांता बंधा हुआ है. प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं.इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्राण-प्रतिषठा के बाद से अभी तक लगभग 1.5 करोड़ लोग राम लला के दर्शन कर चुके हैं.
Read More: IndiGo फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी,क्रू मेंबर को मिली एक चिट्ठी