PBKS vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग के 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मजेदार मैच देखने को मिला।जहां मुकाबले में एक समय पंजाब किंग्स को जीत के लिए 24 गेंद पर 67 रन बनाने की जरूरत थी और उसके सिर्फ 4 विकेट बाकी थे। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद अपनी जीत पक्की मानकर चल रहे थे, लेकिन शशांक सिंह और आशुतोष ने सनराइजर्स के गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की कि खेल पंजाब किंग्स की तरफ झुक गया। हालांकि, इसके बावजूद वे अपनी टीम को जिता नहीं सके, सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 रन से मैच जीता।
Read more : बसपा प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत,इस सीट से लड़ रहे थे चुनाव..
कभी इधर-कभी उधर फिसलता मैच
पंजाब किंग्स को जीत लिए 20 ओवर में 183 रन बनाने थे। वहीं 183 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा के जज्बे की दाद देनी होगी जो अंत में अपनी लप्पेबाजी से टीम को लक्ष्य के करीब ले गए लेकिन जीत नहीं दिला सके। सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच के दौरान तीन कैच छोड़े पर करीबी मैच में जीत से उसके अब छह अंक हो गए हैं। टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 32 रन देकर दो विकेट झटके जबकि कप्तान पैट कमिंस, टी नटराजन, नीतिश कुमार रेड्डी और जयदेव उनादकट ने एक एक विकेट लिया।
Read more : Chhattisgarh में बड़ा हादसा,खदान में गिरी बस,14 लोगों की गई जान..
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन)
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, सैम कुरेन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।
Read more : आज का राशिफल: 10April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 10-04-2024
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन)
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन।