Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में इस साल भयानक प्राकृतिक आपदा देखी गई थी जिसके बाद टूरिस्टों की पहली पसंद वाले इस राज्य में पर्यटन की नजर से बहुत बड़ा नुकसान हुआ भी हुआ लेकिन इसके बावजूद अब यहां धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो गई है और प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने पर्यटकों को बेहतरीन माहौल देने के लिए 24 घंटे होटल और रेस्तरां खुले रखने का आदेश दिया है।
read more: रुड़की में दीवार गिरने से 5 मजदूरों की मौत,कई घायल
शिमला में जुट रही भारी भीड़
सर्दियों के मौसम में पहाड़ों पर सबसे अधिक भीड़ होती है और पहाड़ी राज्यों में भी हिमाचल प्रदेश में हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों की रानी नाम से मशहूर शिमला में हर साल पर्यटकों की भारी भीड़ होती है.करोड़ों की संख्या में यहां सैलानी मौसम का लुत्फ उठाते हैं जिसको देखते हुए शहर को बेहद भव्य तरीके से सजाया जाता है।
मनाली जाने वाले रास्तों पर भीषण जाम
हर साल की तरह इस बार भी शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंच रही है.शहर को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.बीते दिन 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के मौके पर मनाली पहुंचने वाले रास्ते में गाड़ियों का भीषण जाम लग गया इस दौरान कई-कई घंटों तक पर्यटक भारी जाम में फंसे रहे इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि,नए साल को मनाने के लिए लोगों ने अभी से मनाली पहुंचना शुरू कर दिया है।
24 घंटे खुले रहेंगे होटल और रेस्तरां
पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐलान किया है कि,पर्यटकों को रात में खाने-पीने या ठहरने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े इसके लिए उन्होंने 24 घंटे होटल और रेस्तरां खुले रखने का निर्देश दिया है.इसके साथ ही उन्होंने राज्य पुलिस को आदेश दिया है कि,नए साल के आगमन के मौके पर जो भी पर्यटक देर रात शराब पीकर हुड़दंग मचाए उसे पुलिस थाने के बजाए होटल में पहुंचाया जाए यानि अगर आप शराब पीकर भी रोड पर इधर-उधर घूमते पाए गए तो आपको पुलिस वीआईपी ट्रीटमेंट देते हुए आपको होटल तक छोड़ने जाएगी।
ये सारी बातें सीएम सुक्खू ने शिमला विंटर कॉर्निवाल के शुभांरभ के बाद कही उन्होंने बताया कि,आपदा के दौरान हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार को भारी नुकसान हुआ था.हिमाचल प्रदेश अब पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है लोग बड़ी संख्या में घूमने के लिए राज्य में रूख कर रहे हैं.यही कारण है कि,सरकार ने राज्य में 24 घंटे होटल,रेस्टोरेंट और ढाबों को खालने का आदेश दिया है।
read more: सपा प्रमुख की नसीहत से भी नहीं माने स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धर्म को लेकर फिर दिया विवादित बया