Asian Para Games 2023: चीन में हो रहे पैरा एशियन खेल में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी रह चुके वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई ने पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम ऊंचा कर दिया है। सुहास की इस जीत के बाद भारत में खुशी का माहौल बना हुआ है। सुहास एलवाई और मलेशिया के खिलाड़ी के बीच पैरा- बैडमिंटन का खेल हुआ था। जिसमें सुहास ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया है। इस जीत पर गौतमबुद्ध नगर में जश्न का माहौल बना हुआ है।
Read more: समाज कल्याण विभाग की पहल, छात्र-छात्राएं भी बोलेंगे धारा प्रवाह अंग्रेजी
कौन है IAS सुहास एलवाई
सुहास एलवाई उत्तर प्रदेश कैडर में वर्ष 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वो मूल रूप से कर्नाटक के शिमोगा जिले के रहने वाले हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने सुहास एलवाई को 03 मार्च 2020 को गौतमबुद्ध नगर का जिलाधिकारी बनाकर भेजा था। इससे पूर्व सुहास एलवाई महराजगंज, सोनभद्र, हाथरस, प्रयागराज, जौनपुर और आजमगढ़ के जिलाधिकारी रह चुके हैं। बीते 27 फरवरी को पदोन्नति के पश्चात सरकार ने उन्हें खेलकूद विभाग का सचिव नियुक्त किया है।
सुहास एलवाई ने कही ये बात
आपको बता दे कि इस जीत के बाद सुहास एलवाई से खास बातचीत की गई जिस पर उन्होंने कहा की, मुझे बेहद खुशी है कि मैंने यह कामयाबी हासिल की है, लेकिन मेरा सफर आगे बढ़ता रहेगा। आगामी ओलंपिक चैंपियनशिप के लिए मैं तैयारी कर रहा हूं। मैं ऐसे ही देश का नाम आगे रोशन करता रहूंगा।
Read more: प्राइवेट स्कूल के टीचर को स्टूडेंट को डांटना पड़ा भारी
जुलाई 2023 में ही हुए क्वालिफाई
बता दें कि गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी रह चुके आईएएस अफसर सुहास एलवाई ने एशियन पैरा गेम्स के लिए जुलाई 2023 में ही क्वालिफाई कर चुके थे। एशियन खेल में चयन होने के बाद आयोजित की गई ट्रायल सीरीज के सभी मैचों में जीत हासिल की थी। सुहास ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को अंतिम मुकाबलों में पराजित किया। आपको बता दें कि सुहास एलवाई उत्तर प्रदेश सरकार के खेल सचिव हैं।