अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी…
योगी के मंत्री ने छेड़छाड़ के मामलों में दिया बड़ा बयान पहले बहन बेटियों को छेड़ने व उठा ले आने पर महाभारत हो जाती थी अब तो महज एनकाउंटर हो रहे हैं, यहां भाजपा की सरकार है कानून व्यवस्था तो दुरुस्त रहेगी।
अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्री के द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है उनके द्वारा साफ तौर पर कहा गया है पहले छेड़छाड़ व महिलाओं को उठाने पर महाभारत हो जाया करती थी आज टी महज एनकाउंटर हो रहे हैं कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने से दिए गए इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है जहां एक ओर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के द्वारा उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के लचर प्रदर्शन को लेकर एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए थे तो वहीं अब योगी के मंत्री के द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान एनकाउंटर को हरी झंडी देने वाला बयान दिया है इसके बाद कहीं ना कहीं सियासी गलियारों में हड़कम्प मचा हुआ है।
पहले दौर में लड़कियों को छेड़ने व उन्हें उठा ले जाने पर महाभारत…
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ का है जहां गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी के द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के द्वारा बीते दिन यूपी में छेड़छाड़ के मामले में हुए एनकाउंटर को लेकर सवाल किए थे जिसमें योगी आदित्यनाथ के मंत्री के द्वारा साफ तौर पर कहा गया मौजूदा सरकार भाजपा की सरकार है पहले दौर में लड़कियों को छेड़ने व उन्हें उठा ले जाने पर महाभारत हो जाता था ग्रह युद्ध शुरू हो जाया करते थे अब तो महज एनकाउंटर हो रहे हैं बीते गईं एएमयू में मिले आतंकी छात्र के इनपुट को लेकर योगी के मंत्री के द्वारा कहा गया सरकार में एजेंसियां कम कर रही है अगर कोई आतंकी का कनेक्शन मिलता है तो निश्चित तौर पर भाजपा सरकार में उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी,
मुस्लिम नाम छुपाकर की शादी, पीड़िता ने लगाये आरोप पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग…
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली एक पीड़िता के द्वारा थाना सिविल लाइन में जाकर अपने ही पति के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है पीड़िता का कहना है वह हिंदू समाज से उसकी मुलाकात एएमयू के युवक से 2011 में हुई थी उसके द्वारा अपना नाम बदलकर उससे शादी कर ली इसके कुछ दिनों बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा जब उसके द्वारा थाने में शिकायत की बात कही तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
सिविल लाइन की रहने वाली एक युवती के…
पीड़िता के द्वारा थाना सिविल लाइन में जाकर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है वहीं दूसरी ओर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया थाना सिविल लाइन की रहने वाली एक युवती के द्वारा एक युवक से 2011 में शादी की थी लेकिन अब पारिवारिक क्लेश के चलते पत्नी ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसको लेकर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।