गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीण मिश्रा
Ghaziabad: गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में दिल्ली के एक बैंक के मार्केटिंग मैनेजर को कार सहित दो बदमाशों ने अगवा कर लिया। इसके बाद वह कार समेत बैंक के मार्केटिंग मैनेजर को पिस्टल की बल पर भयभीत करते हुए अटल चौक की तरफ ले गए, लेकिन अटल चौक पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी। पुलिस को चेकिंग करता देख बदमाश घबरा गए और आनन फानन में गाड़ी मालिक को छोड़ उसकी गाड़ी में रखे कुछ पैसे लूट कर भागने लगे।
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
तब तक पुलिस जान चुकी थी कि यहां कुछ बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने अपनी पिस्टल से पुलिस पर तीन राउंड फायर कर दी। इसी बीच पुलिस ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक बदमाश को मौके से दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने और उसके साथी ने कार स्वामी सहित कार को पूर्णता बंधक बना लिया था।
Read more: अगर बांटना है तो हमें अमीर और गरीब में बांट लीजिए- रविंद्र जायसवाल
पुलिस ने बदमाशो के पास बरामद किए असलहें
Read more: ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना
इस पूरी घटना को कार्य करने में उसका साथी भी उसके साथ था जो कि अब अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया है। तभी से पुलिस ने काम्बिंग शुरू कर दी और सुबह होते-होते बदमाश के साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक अवैध 32 बोर की देसी पिस्टल कारतूस 315 बोर तमंचा 12 हजार नगद और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए है। फिलहाल दोनों को जेल भेजा जा रहा है। और साथ ही गैंगस्टर की कार्यवाही की जा रही है बदमाशों पर पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज़ है।