OP Rajbhar: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अब लोकसभा चुनाव के बाद अपना चुनाव चिन्ह छड़ी को बदलना चाहती है.सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए के साथ गठबंधन कर अपने बेटे अरविंद राजभर को यूपी की घोसी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन अरविंद राजभर को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा गया.चुनाव में मिली हार के बाद ओपी राजभर ने इसका कारण बताते हुए कहा,घोसी में मूलनिवासी समाज पार्टी की प्रत्याशी लीलावती राजभर मैदान में थी चुनाव आयोग ने उनको हॉकी चुनाव चिन्ह आवंटित किया था जो कि,ईवीएम में नीचे से तीसरे नंबर पर था.लीलावती को चुनाव में 47 हजार 527 वोट मिले थे।
Read More: नाबालिग से यौन उत्पीड़न मामले में CID के सामने पेश होंगे कर्नाटक के पूर्व CM येदियुरप्पा
सुभासपा ने चुनाव चिन्ह बदलने के लिए मांगी राय
ओपी राजभर ने पार्टी का चुनाव चिन्ह बदलने के लिए अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से राय मांगी है उनका कहना है कि,चुनाव चिन्ह छड़ी की वजह से उन्हें घोसी सीट पर नुकसान हुआ है चूंकि निर्दलीय प्रत्याशी लीलावती को चुनाव आयोग ने हॉकी चुनाव चिन्ह दे दिया इस वजह से मतदाता असमंजस में पड़ गए और उन्होंने छड़ी की जगह हॉकी चुनाव चिन्ह पर अपना वोट डाल दिया.राजभर का कहना है उनके समर्थक दोनों का चुनाव चिन्ह एक जैसा होने के कारण भ्रमित हो गए।
घोसी सीट पर सुभासपा को मिली हार
आपको बता दें कि,एनडीए की सहयोगी सुभासपा को घोसी लोकसभा सीट मिली थी जहां ओपी राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को चुनाव लड़ाया था उनका चुनाव चिन्ह छड़ी था जबकि उनके खिलाफ यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में लीलावती राजभर मैदान में थी उन्हें चुनाव आयोग ने हॉकी चुनाव चिन्ह आवंटित किया था.मतदाताओं को चुनाव चिन्ह एक जैसा होने के कारण परेशानी हुई जिसके कारण छड़ी की जगह लोगों ने हॉकी चुनाव चिन्ह पर अपना मत डाल दिया इससे उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
Read More: गृह मंत्री की बैठक के बाद बांदीपोरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़,जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर
चुनाव आयोग को चिन्ह बदलने के लिए किया आग्रह
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रवक्ता अरुण राजभर का कहना है कि,गफलत में उनका वोट लीलावती को मिल गया क्योंकि सुभासपा ने अपने मतदाताओं को बताया था कि,उनका चुनाव चिन्ह तीसरे नंबर पर है उस पर वोट डालना है लेकिन मतदाताओं ने नीचे से तीसरे नंबर पर रहे हॉकी पर बटन दबा दिया.इससे सुभासपा को घोसी सीट पर हार मिली है।अरुण राजभर ने कहा,हॉकी और छड़ी एक जैसा चुनाव चिन्ह थे इसलिए मतदाता ने गलती से छड़ी की जगह हॉकी बटन को दबाया.उन्होंने कहा पार्टी जल्द ही चुनाव आयोग को हॉकी चुनाव चिन्ह आवंटित न करने का आग्रह करेगी अगर ऐसा न हुआ तो पार्टी अपना चुनाव चिन्ह बदलवा देगी।