Arvind Rajbhar Nomination: 18वीं लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बार 7 चरणों में चुनाव हो रहे है. तीन चरणों के मतदान हो चुके है. चौथे चरण के मतदान 13 मई को होना है,जिसके लिए नामंकन प्रक्रिया शुरु हो गई है. तीसरे चरण में यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग होनी है. इन सभी जिलों में भाजपा और सपा-कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला है. चौथे चरण से पहले आज एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी अरविंद राजभर ने अपना नामांकन दाखिल किया है.
Read More: मतदान के आंकड़े जारी करने में देरी पर उठे सवालों का EC ने दिया जवाब,खड़गे को लगाई फटकार
नामांकन दाखिल करते समय ये नेता रहे मौजूद
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी अरविंद राजभर ने अपना नामांकन 3 सेट में कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर कर दिया है। इस मौके पर भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल,राष्ट्रीय महासचिव सुभासपा अरुण राजभर,अशोक सिंह पूर्व प्रत्याशी मऊ सदर,पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह सहित तमाम नेता मौजूद रहे।
नामांकन करने के बाद अरविंद राजभर ने विपक्ष पर कसा तंज
नामांकन करने के बाद अरविंद राजभर ने बताया कि हमने 3 सेट में अपना नामांकन किया है. घोसी की जनता ने कहा है कि अपना नामांकन कीजिये हमने अपना नामांकन कर दिया है और अपना पटाका फहराइये। घोसी लोकसभा में तापमान बहुत तेजी से बढ़ रहा है उसी तापमान से विरोधियों के पसीने छूट रहे है। आज का कार्यक्रम देखकर उनके पैर से जमीन खिसक गई है। घोसी की जनता का विकास किसी से हो सकता है तो वह NDA गठबंधन से ही हो सकता है। राजीव राय को विकास की परिभाषा मालूम नहीं है वह बीजेपी में शामिल हो जाए उनको विकास की सभी परिभाषा मालुम चल जाएगी।