Uttar Pradesh: यूपी एटीएस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी हैं। यूपी एटीएस ने AMU के कुछ छात्रों को अपनी रडार पर ले लिया हैं। बता दे कि आतंकी संगठन आईएसआईएस के दो आतंकी अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारीक को गिरफ्तार किया गया था। दोनों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ हुई जिसमें एक बहुत ही बड़ी साजिश का खुलासा हुआ। ATS की जांच में पता चला कि आईएस का पुणे मॉड्यूल यूपी के 6 जिलों में अपनी जड़ जमाने की कोशिश कर रहे थे।
read more: जानें क्या है Marital Rape , कोर्ट ने क्यों बताया बलात्कार…
मॉड्यूल एक गहरी साजिश रच रहा
मिली कुछ जानकारी के अनुसार ये मॉड्यूल एक गहरी साजिश रच रहा था। जिसमें कैमिकल अटेक को अंजाम देने के लिए असलहा और गोला बारूद भी एकत्र किया जा रहा था। जिनका मकसद देश में शरिया कानून को स्थापित करना था। इसके लिए उनका पूरा संगठन अलग-अलग जगह से घातक असलहे और केमिकल बम बनाने के लिए अलग-अलग उपकरण जुटा रहा था।
तमाम नफरत का सामान पोस्ट करते
इस संगठन से काफी लोग जुड़े हुए थे, जो अलग-अलग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से भारत सरकार के खिलाफ तमाम नफरत का सामान पोस्ट करते थे। जिससे देश में वैमनस्यता फैल सके। ये आतंकी देश में केमिकल अटैक करना चाहते थे।
आईएस के लिए काम कर रहे
यूपी एटीएस को जांच में पता चला कि आईएस के पुणे मॉड्यूल के आतंकी रहे शाहनवाज और रिजवान अली का इन दोनों से काफी गहरा संपर्क है। आपको बता दे कि प्रयागराज का रिजवान अशरफ स्टूडेंट ऑफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी संगठन के माध्यम से इन सभी से जुड़ा है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार शाहनवाज और रिजवान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कई छात्रों और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर आईएस के लिए काम कर रहे हैं।
read more: BJP प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को किया संबोधित, कांग्रेस पर जमकर बरसे मोदी
कई लोगों को आईएस की शपथ दिलाई
यूपी एटीएस की जांच में यह भी पता चला है कि रिजवान ने कई लोगों को आईएस की शपथ दिलाई थी। इसके साथ ही कई छात्रों को भी आईएस से जोड़ने के लिए यह लोग लगातार प्रोत्साहित करते थे। ये सभी सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए गोपनीय तरीके से एक दूसरे से संपर्क करते थे। एटीएस फिलहाल अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर रही है।