देश की शिक्षा नगरी का कोटा कोचिंग हब के साथ-साथ अक्सर छात्रों की आत्महत्या के कारण भी चर्चा में रहता है। एक बार फिर शिक्षा नगरी कोटा में एक और छात्र ने गले में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बता दे कि मृतक छात्र एमबीबीएस की तैयारी के लिए कोटा आया था।
Kota News: राजस्थान में बसी शिक्षा नगरी कोटा में दो महीनों में 9 छात्रों ने सुसाइड कर लिया है। बता दे कि मंगलवार को फिर दो स्टूडेंट्स ने अपनी जान दे दी है। पिछले 6 महीने में यहां ऐसे 13 मामले सामने आ चुके हैं। यहां लगातार छात्र आत्महत्या कर रहे हैं। इसके पीछे सरकार, प्रशासन या को कोचिंग इंस्टिट्यूट की लापरवाही है या कुछ और? सुसाइड हब बन रहे कोटा के इस स्याह पक्ष को लेकर अब इस आपदा का हल तो ढूंढ़ना होगा।
6 महीने में 13 मामले, चारों खाने फेल हो रही कोशिश…
कोचिंग सिटी में सुसाइड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 6 महीने में अब तक ऐसे 13 मामले सामेन आए हैं। सरकार, कोचिंग इंस्टिट्यूट और सामाजिक संगठन अलग-अलग स्तर पर काम कर रहे हैं, ताकि मौत की ओर बढ़ते कदमों को जिंदगी की तरफ मोड़ा जा सके। लेकिन चिंता की बात ये है कि अब तक के तमाम प्रयास नकाफी साबित हुए हैं।
कोटा में यूपी-बिहार से सबसे ज़्यादा छात्र…
कोटा में राजीव गांधी नगर इलाक़े के तलवंडी, जवाहर नगर, विज्ञान विहार, दादा बाड़ी, वसंत विहार और आसपास के इलाक़ों में क़रीब पौने दो लाख स्टूडेंट रहते हैं। जबकि, लैंडमार्क इलाक़े में 60 हज़ार तक छात्र रहते हैं। इसी तरह हज़ारों की संख्या में छात्र कोरल पार्क, बोरखेड़ा में भी रहते हैं। कोटा कलेक्टर ओपी बुनकर और चार दशक से यहाँ पत्रकारिता कर रहे केबीएस हाड़ा कहते हैं, कि क़रीब ढाई लाख स्टूडेंट कोटा में रहते हैं। “इनमें सर्वाधिक उत्तर प्रदेश और बिहार से आते हैं।”
Read more: ट्विटर मालिक मस्क की ने जुकरबर्ग से केज फाइट के लिए की ट्रेनिंग शुरू…
क्या कहता है प्रशासन…
कोटा के विज्ञान नगर थाना एसएचओ विवेक भारद्वाज का कहना है, कि वैष्णव समाज के हॉस्टल से हमें सूचना मिली थी कि एक छात्र ने सुसाइड कर लिया ,हम मौके पर पहुंचे। मेहुल वैष्णव कोटा के विज्ञान नगर में वैष्णव समाज के हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। वो राजस्थान के उदयपुर सलूंबर का रहने वाला था, और कोटा में नीट की तैयारी कर रहा था, 2 महीने पहले ही कोटा में आया था। परिजनों को हमारे द्वारा सूचना दे दी गई है, उनके आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं छात्र आदित्य सेठ नाम का छात्र यूपी का रहने वाला था। वो कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। यह छात्र विज्ञान नगर इलाके में हॉस्टल में रहता था। छात्र डेढ़ महीने पहले ही कोटा में रहने आया था। पुलिस के द्वारा कोचिंग छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है।