नालंदा संवाददाता : Virendr Kumar
नालंदा : नालंदा जिला अंतर्गत रहुई प्रखंड क्षेत्र के नेजाम विगहा गांव में निजाम विगहा प्राथमिक विद्यालय का जर्जर भवन टूटकर गिरने से एक बच्चा जख्मी हो गया। साथ ही कई लोग बाल बाल बच गए। वहीं इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण व प्रधान शिक्षक के रूप में कार्यरत दीपक कुमार ने बताया कि बीते पांच वर्ष पूर्व से ही स्कूल का भवन जर्जर है। और पूर्व में भी प्रधान शिक्षक के द्वारा इसकी मरम्मती के लिए आवेदन दिया गया था और इस बार भी लिखित आवेदन प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला कार्यालय तक देकर थक चुके हैं। उसके बावजूद भी आज तक कोई भी इस समस्या पर आला अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया।
सभी अधिकारी कुंभकरण की निद्रा में सो रहे हैं जिसका नतीजा आज एक बच्ची को भुगतना पड़ा। बता दें कि बुधवार की सुबह प्रार्थना के समय जर्जर भवन का एक हिस्सा टूटकर गिर गया जिससे एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसकी सूचना उसके अभिभावक को दी गई। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण जर्जर भवन के कारण यहां पढ़ने वाले बच्चों के साथ कभी भी कोई बड़ी अनहोनी घटना हो जाने का डर बना रहता है। वहां के ग्रामीणों ने अधिकारियों से आवेदन देकर गुहार लगाया है कि जल्द से जल्द इस स्कूल को दूसरा जगह शिफ्ट कराया जाए या जर्जर भवन को बनाया जाए।
Read more : UPPSC PCS J परीक्षा में लड़कियों ने किया टॉप, यहां देखें पूरी लिस्ट
भाई-बहन के स्नेह का पर्व है
रक्षा बंधन
नालंदा संवाददाता : Virendr Kumar
नालंदा : नालंदा भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षा बंधन गुरूवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी। वहीं भाईयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प लेकर उन्हें उपहार भी प्रदान किए। रक्षा बंधन पर्व पर भद्रा नक्षत्र का असर रहा। हालांकि, गुरूवार को सुबह सुबह ही बहनों ने अपने भाईयों को रक्षा सूत्री बांधी। गुरूवार को पूजा की थाल लेकर बहन अपने भाईयों के घर पहुंची। अपने भाई की कलाई में रेशम की डोर बांधी।
वहीं भाई ने भी अपनी बहन को उपहार दिया। जीवन पर्यंत बहन की सुरक्षा करने का संकल्प भी लिया। पर्व को लेकर बुधवार को भी शाम तक बाजारों में खरीददारी होते रही। मिठाई से लेकर किराना और कपड़ा बाजार में ग्राहकों की भीड़ रही। इस वर्ष भद्रा होने के चलते सुबह से ही शुभ मुहुर्त में राखी बांधने की रस्म पूरी की गई। बसों में रही जमकर भीड़ रक्षा बंधन पर्व पर बुधवार को यात्री बसों में जमकर भीड़ रही।