ब्यूरो चीफ जितेन्द्र निषाद
अम्बेडकर नगर : वर्ष के बहुप्रतीक्षित त्योहार विजय दशमी के मौके पर सैदपुर भियांव जल्दीपुर मंजीरा डीह भियांव हैदराबाद भावनी पट्टी ब्रह्मण पट्टी सेमरा एकडग्गा कटकानूरपुर हाफिजपुर समेत कई दर्जनों से अधिक श्रद्धालुओं का उमड़ा हुजूम पुलिस के पुख्ता प्रबंधन में मां दुर्गा का दर्शन पूजन कर आयोजित मेले का जमकर लुत्फ उठाया। मंगलवार को शाम ढलते ही दर्जनों से अधिक गांँव के हजारों से अधिक महिला पुरुष श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा।
Read more : क्रिकेट लीजेंड बिशन सिंह बेदी का हुआ निधन…
बल जगह-जगह मुश्तैद नजर आयी..
भक्ति भाव से ओत-प्रोत श्रद्धालुओं ने यहांँ स्थापित की गयी माता रानी प्रतिमा पर फल फूल चढ़ाकर प्रतिष्ठित दर्जनों मूर्तियों का दर्शन पूजन कर अपेक्षित मन्नतें मांँगी । इस दौरान आयोजित किए गए मेले में घूम-घूम कर लोगों ने जमकर खरीद्दारी भी किया थाना प्रभारी यादवेन्द्र सोनकर के निर्देश पर जगह-जगह मेले में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था । भारी भीड़ देखकर थाना प्रभारी कटका यादवेन्द्र सोनकर ने भारी पुलिस बल के साथ रफीगंज बाजार में बीच चौक पर राहगीरों की गाड़ी रोककर धीमी गति से गाड़ी व वाइक चलने का दिशा निर्देश दिया कटका थाने की पुलिस बल जगह-जगह मुश्तैद नजर आयी।
Read more : पूर्व सीएम Harish Rawat की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे Congress नेता..
पुलिसकर्मियों की काफी सराहना की..
शाम 5:30 बजे से रात क़रीब 10:40 बजे तक रफीगंज बाजार में श्रद्धालुओं का तांँता लगा रहा। विस्तारक यंत्रों के जरिए माँ दुर्गा की महिमा के होने वाले विभिन्न गायनो से रफीगंज बाजार पूरी तरह गुंजायमान रहा । इसी तरह बाजार के रफीगंज पुलिस चौकी से लेकर सेमरा बाजार तक लगभग डेढ़ किलो मीटर दूर तक मेले में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।वहीं स्थानीय लोगों ने कटका पुलिसकर्मियों की काफी सराहना की।