एटा संवाददाता: नंदकुमार
Etah: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी एटा ने पुलिस और आईटीबीपी के जवानों के साथ कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर एरिया डोमिनेशन किया और वल्नरेबल बूथों का निरीक्षण किया। गुरुवार को एसएसपी एटा राजेश कुमार सिंह ने एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम पहरा, विल्सड़ पट्टी, नगला मोहन और गढ़िया जगन्नाथ पहुंचे जहां उन्होंने वल्नरेबल बूथों का निरीक्षण किया।
read more: धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी 27 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी टीम की कमान
ग्रामीण एवं ग्राम प्रधानों से वार्ता की
जवानों के साथ एरिया डोमिनेशन कर ताकत का अहसास कराया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी एटा ने बूथों पर ग्रामीण एवं ग्राम प्रधानों से वार्ता की और चुनाव में आने वाली परेशानियों के बारे में जाना। निरीक्षण के दौरान एसएसपी एटा ने सभी ग्रामीणों को कहा कि जल्द से जल्द अपने शस्त्रों को थाने में जमा कराए। यदि कोई अपना शस्त्र जमा नही करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।
शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें
चुनाव के दौरान यह तो कोई गड़बड़ी करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। वही प्रभारी निरीक्षक रूपेश वर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे लोगो को चिन्हित करने का कार्य जल्द से जल्द करे जो चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने का काम कर सकते है. उनको पाबंद किया जाए। वही एसएसपी एटा के निर्देशन में पुलिस कर्मियों ने आइटीबीपी के जवानों के साथ कैला, नहर मोर्चा, नगला धाता, लुहारी गवी, लुहारी खेड़ा, गड़िया लुहारी, अर्जुनई सिमरई सहित कस्बा में एरिया डोमिनेशन किया।
read more: Basti में CBI का दोना-पत्तल कारोबारी के घर पर छापा