Rajasthan News:राजस्थान के जयपुर जिले से एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने 14 महीने पहले अपहृत हुए एक बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया। जब पुलिस ने इस बच्चे को उसके माता-पिता के पास लौटाने की कोशिश की, तो बच्चा उनके पास जाने के लिए तैयार नहीं हुआ।
इसके बजाय, बच्चे ने अपने किडनैपर से बिछड़ने पर फूट-फूटकर रोना शुरू कर दिया।इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जयपुर के एक पुलिस थाने में बच्चे को अपने किडनैपर के साथ लिपटकर जोर-जोर से रोते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में यह भी साफ नजर आता है कि बच्चे की इस हालत को देख किडनैपर की आंखों में भी आंसू आ गए।
Read more :Maharashtra में विकास की नई गाथा..PM मोदी वधावन बंदरगाह और मत्स्य पालन परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया है और बच्चे को सुरक्षित बरामद किया है। हालांकि, बच्चे की इस प्रतिक्रिया ने सभी को चौंका दिया है और यह सवाल उठाया है कि इतनी लंबी अवधि के दौरान बच्चे और किडनैपर के बीच किस प्रकार का भावनात्मक संबंध बन गया था।इस घटना ने स्थानीय समुदाय और सोशल मीडिया पर काफी चर्चा उत्पन्न की है। लोग इस बात पर हैरान हैं कि एक बच्चा अपने किडनैपर से इतनी गहरी भावनात्मक जुड़ाव महसूस कर सकता है।
किडनैपर ने पूरी की बच्चे की हर ख्वाहिश
वहीं ये मामला पुलिस को मामला प्रेम प्रसंग का भी लग रहा है।दरअलस किडनैपर ने 14 महीने तक बच्चे को अगवा करके अपने पास रखा जरूर, लेकिन इस दौरान उसे कोई चोट नहीं पहुंचाई। इसकी जगह उसके लिए नए कपड़े और खिलौने से लेकर हर ख्वाहिश को पूरा किया। पुलिस कस्टडी में भी आरोपी ने 2 साल के पृथ्वी को खुद का बच्चा ही बताया।आरोपी का कहना है कि यह बच्चा उसका है। बच्चे के किडनैप करने के बाद उसने पृथ्वी की मां से अपनी बात मनवाने के लिए कई बार कॉल किए। वह बच्चें की मां को भी वो अपने पास रखना चाहता था। इससे चलते पुलिस को अंदेशा है कि मामला प्रेम-प्रसंग का है।