Himachal Weather Today:हिमाचल प्रदेश में मौसम ने जबरदस्त करवट ली है। यहां कई हिस्सों में बिजली गिरने के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई, इसी के साथ प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम खराब बना रहने की संभावना जताई गई है। वहीं कई स्थानों पर बारिश हो सकती है तो चोटियों पर हल्की बारिश के आसार हैं।बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली गिरने के साथ परिणामस्वरूप पेड़ उखड़ गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी, साथ ही बताया की मनाली में तेज हवाओं के कारण एक पेड़ उखड़ गया, जिससे 9 वाहन और भूतनाथ मंदिर के पास एक घर की छत क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन के अंदर बैठे एक व्यक्ति को चोटें आईं और उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद से येलो अलर्ट जारी है।
Read more : महिला ने एक साथ दिया 6 बच्चों को जन्म, इस अनोखी घटना से डॉक्टर्स भी हैरान..
प्रदेश में ‘येलो अलर्ट’ जारी..
वहीं स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 अप्रैल से 23 अप्रैल तक राज्य के मध्य पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर बारिश या हिमपात होने का अनुमान जताया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने तो 22 और 23 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने, ओलावृष्टि होने और तेज हवाओं के साथ आंधी चलने का ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया है।
Read more : Bihar के भागलपुर में Rahul Gandhi ने बताई कांग्रेस की 5 गारंटी,अग्निवीर योजना को समाप्त करने की कही बात
इन जिलों में आज बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 8 जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. जिसमें शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, जिले शामिल हैं।
Read more : केसरिया हुआ DD का लोगो,तो भड़का विपक्ष,उठाए तरह-तरह के सवाल
न्यूनतम तापमान
वहीं अगर हम शिमला में न्यूनतम तापमान की बात करें तो यहां 9.4, सुंदरनगर 14.1, भुंतर 11.6, कल्पा 3.5, धर्मशाला 14.2, ऊना 14.8, नाहन 17.3, केलांग -0.5, पालमपुर 13.0, सोलन 11.6, मनाली 4.1, कांगड़ा 15.2, मंडी 15.1, बिलासपुर 20.5, हमीरपुर 17.1, चंबा 12.7, डलहौजी 7.2, जुब्बड़हट्टी 12.0, कुफरी 6.5, कुकुमसेरी -0.3, नारकंडा 3.5, भरमौर 6.9, रिकांगपिओ 6.5, सेऊबाग 10.4, धौलाकुआं 19.3, बरठीं 19.7, कसौली 12.0, पांवटा साहिब 24.0, सराहन 5.5 और देहरा गोपीपुर में 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।