Stock Market News: सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए आज 9 विदेशी कंपनियों के साथ 35 अरब रियाल (लगभग 9.32 अरब डॉलर) के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए है. इन कंपनियों में भारतीय अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की कंपनी वेदांता भी शामिल है. इस बड़े निवेश सौदे का असर वेदांता (Vedanta) के शेयरों पर बुधवार को देखने को मिल सकता है. आज वेदांता के शेयर बाजार में तेजी के साथ बंद हुए. मार्केट बंद होने तक यह 0.95% की बढ़त के साथ 448 रुपए पर पहुंच गया.
Read More: Stock Market today: शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, Sensex और Nifty में उछाल
शानदार रिटर्न देने वाला शेयर
आपको बता दे कि, वेदांता के शेयर इस साल अब तक (YTD) 74.22% का जबरदस्त रिटर्न दे चुके हैं. पिछले एक साल में यह आंकड़ा 91.13% तक पहुंच गया है. कंपनी का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 523.65 रुपए है, जिससे यह साफ है कि अभी इस शेयर में और बढ़त की संभावना है.
हिंदुस्तान जिंक: गिरावट के बावजूद मजबूती
अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की एक और कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) ने आज शेयर बाजार (Stock market) में गिरावट का सामना किया. यह शेयर 1% की गिरावट के साथ 494.50 रुपए पर बंद हुआ. हालांकि, इस साल अब तक इसमें 55.33% की बढ़त दर्ज की गई है. हिंदुस्तान जिंक का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 807.70 रुपए है. ऐसे में यह अपने हाई लेवल से अभी भी काफी नीचे कारोबार कर रहा है.अनिल अग्रवाल की एक अन्य कंपनी स्टारलाइट टेक के शेयर आज लगभग 1% चढ़कर 117.59 रुपए पर बंद हुए. हालांकि, YTD आधार पर यह 20.79% की गिरावट दर्ज कर चुका है.
Read More: Adani Group: रिश्वतखोरी मामले में अमेरिकी SEC और अदालत ने Gautam Adani और उनके भतीजे को भेजा समन
625 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर
रेलवे से जुड़ी कंपनी रेल विकास निगम (RVNL) को 625 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर मिला है. हालांकि, आज कंपनी का शेयर 434 रुपए पर गिरावट के साथ बंद हुआ. RVNL के शेयर इस साल अब तक 138.46% की बढ़त दर्ज कर चुके हैं. पिछले साल 26 नवंबर को निवेश करने वाले निवेशकों को अब तक 138.46% का शानदार रिटर्न मिल चुका है.
शेयरों में और तेजी आने की संभावना
कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है और इससे इसके शेयरों में और तेजी आने की संभावना है. शेयर बाजार (Stock market) के विशेषज्ञों का मानना है कि RVNL (Rail Vikas Nigam) के निवेशकों के लिए आने वाले दिन भी सकारात्मक हो सकते हैं. वेदांता (Vedanta) के सऊदी अरब के साथ हुए बड़े निवेश सौदे और रेल विकास निगम के भारी ऑर्डर से संबंधित खबरों का असर बुधवार को शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा. वेदांता और RVNL दोनों ही निवेशकों के लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं.
Read More: Elon Musk कैसे इतिहास रचकर बने सबसे अमीर शख्स ? जानिए इसके पीछे की बड़ी वजहें…