Mahadev Betting App:यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है।महादेव बुक व अन्य गेमिंग/बैटिंग एप के जरिए अरबों की ठगी करने वाले गिरोह के इंडिया हेड समेत दो सदस्यों को एसटीएफ ने गुरुवार शाम समिट बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी दुबई में बैठे घोटाले के मास्टरमाइंड का चचेरा भाई है जिसको महादेव बुक गेमिंग कंपनी का इंडिया हेड बनाया था, जो हजारों करोड़ की ठगी में सिम इस्तेमाल किए गए वह इन दोनों आरोपियों ने दुबई भेजे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। दोनों से लंबी से पूछताछ की गई। जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं।
Read more : दूसरे चरण की वोटिंग शुरू,राहुल गांधी सहित कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर..
दोनों आरोपी यूपी के देवरिया के रहने वाले हैं
सूत्रों के मुताबिक आरोपियों में अभय सिंह और संजीव सिंह शामिल हैं। दोनों आरोपी यूपी के देवरिया के रहने वाले हैं। ये आरोपी गेमिंग एप से टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, हॉर्स राइडिंग, इलेक्शन आदि पर अवैध तरीके से आनलाइन बेटिंग कसीनो, तीन पत्ती, कैरम, लूडो आदि गेम खिलाकर ठगी करते थे। वहीं ये लोग व्हाट्सएप, टेलीग्राम ग्रुप बनाकर अरबों रुपए की ठगी करते थे।
Read more : ‘आपका वोट आपकी आवाज’,चुनाव से ठीक पहले PM मोदी ने लोगों से की ये खास अपील
पुलिस ने किया कई खुलासा
आपको बता दें कि इस मामले में एसटीएफ एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि-” देवरिया के गौरीबाजार सोनालक्षमण निवासी अभय सिंह और इकौना जगत माझा के संजीव सिंह को शहीद पर्थ सर्विस लेन से गिरफ्तार किया गया है, जो महादेव बेटिंग एप घोटाले से जुड़े है। दुबई में बैठे घोटाले के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, शुभम सोनी और अभिषेक सिंह हैं।”
Read more : लोकसभा के दूसरे चुनाव का मतदान जारी,इन दिग्गज नेताओं ने डाला वोट..
इन जिलों में फर्जीवाड़ा
अभय सिंह ने गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, जयपुर, पुणे, मुंबई, उड़ीसा आदि जगहों से फर्जी तरीके से सिम पोर्ट/एक्टिवेट कराकर खरीदी थी। उसका बैंक खाता साइबर सेल मुंबई ने फ्रीज कराया है। उस पर कोतवाली नगर, बलिया में केस दर्ज है।