लखनऊ संवाददाता- Mohd kaleem
लखनऊ: आईओसी के सरोजनीनगर डिपो से कानपुर के चकेरी एयरफोर्स स्टेशन भेजे जाने वाले एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) को टैंकर से चोरी करने में शामिल गिरोह का सरगना अभी तक हाथ नहीं लगा है। एसटीएफ और सरोजनीनगर पुलिस सरगना अखिलेश कुमार की तलाश में लगी है। कई जगह दबिश दी गई, लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुलिस जल्दी ही इस मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों अनुज सिंह और मनोज को रिमाण्ड पर लेगी। वहीं इंडियन आयल प्रबन्धन का कहना है कि इस ईंधन चोरी में उनके किसी कर्मचारी का हाथ नहीं है।
लोगों ने ही खुलासा किया…
एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही की टीम ने जयमहाकाल ट्रेडर्स के ड्राइवर बीकेटी अनुज व सरोजनीनगर के मनोज को टैंकर से चोरी करते हुए पकड़ा था। इन लोगों ने ही खुलासा किया था कि वह लोग यह सब सरगना अखिलेश कुमार के कहने पर कर रहे थे। इस चोरी के ईंधन को ये लोग लॉण्ड्री में बेच देते थे। इस चोरी में गिरोह के कई लोग शामिल हैं। इनके बारे में पता लगाया जा रहा है।
इंडियन ऑयल इसकी पुष्टि नहीं करता…
इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख राजेश सिंह तथा उप महाप्रबन्धक (कार्पोरेट संचार) धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि उनके किसी भी कर्मचारी की भूमिका तेल चोरी में नहीं है। इंडियन ऑयल इसकी पुष्टि नहीं करता है। चोरों के इस गिरोह से उनके कर्मचारियों का कोई सम्बन्ध नहीं है। एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि सरगना अखिलेश के पकड़े जाने पर कई और खुलासे होंगे, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।