प्रतापगढ़ संवाददाता- गणेश राय
- जन सूचना के तहत जो भी सूचनायें मांगी जाये निर्धारित समय सीमा में उपलब्ध करायें-राज्य सूचना आयुक्त
Pratapgarh: उत्तर प्रदेश सूचना आयोग लखनऊ के राज्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने विकास भवन सभागार में जनपद में लम्बित वादों की विशेष सुनवाई विभागों के जन सूचना अधिकारियों के साथ की। सुनवाई के दौरान उन्होंने जनपद प्रतापगढ़ के कुल 50 लम्बित वाद की विशेष सुनवाई की। जिनकी सुनवाई कर राज्य सूचना आयुक्त ने 13 लम्बित वादों का मौके पर निस्तारण किया। एवं 17 लम्बित वाद रिजर्व में रखे गये और 20 लम्बित वादों के सम्बन्ध में विभागों के जन सूचना अधिकारियों को निर्देशित किया गया, कि इन प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत जन सूचना उपलब्ध करा दी जाए।
Read more: तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, DIG मौके पर पहुंचे
अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा
जिससे कि कोई भी वाद लम्बित न रहे। राज्य सूचना आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन सूचना के तहत जनसामान्य द्वारा जिन बिन्दुओं सूचनायें मांगी जाए, उसी बिन्दु का जवाब दिया जाए। जिससे प्रकरण लम्बित न रहे और शिकायतकर्ता सन्तुष्ट हो जाए। उन्होनें कहा कि जन सूचना के तहत जो भी सूचनायें मांगी जाए, उनको निर्धारित समय के अन्तर्गत उपलब्ध करा दी जाए।
Read more: जवाहरपुर की 660 मेगावाट के नये तापीय पॉवर प्लांट में उत्पादन हेतु परीक्षण शुरू
ये लोग रहे उपस्थित
यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पायी जायेगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त के निजी सचिव परमानन्द मिश्र, पेशकार दीपक भट्ट, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी व शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।