बरेलीब्यूरो : शिवानी समदर्शी
बरेली : उत्तर प्रदेश में रविवार देर रात योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में 14 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. घुले सुशील चन्द्रभान को बरेली का नया एसएसपी बनया गया है और प्रभाकर चौधरी को लखनऊ भेज दिया है. अब आईपीएस प्रभाकर चौधरी सेनानायक 32वीं वाहिनी पी०ए०सी०, लखनऊ में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे.
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक, अपराध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उ०प्र० लखनऊ की जिम्मेदारी संभाल रहे राठौर किरीट कुमार हरिभाई को सेनानायक 35वीं वाहिनी , पी०ए०सी०, लखनऊ के लिए भेजा गया है.
READ MORE : एएमयू में स्थाई कुलपति की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन..
आग की तरह फैली ट्रांसफर की खबर
कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के बाद हिंदू संगठन के नेताओं के साथ सभी यह कहने लगे कि इस सरकार में भी हमारा यह हाल है। सभी ने इसे प्रतिष्ठा बना लिया। लाठीचार्ज पर विरोध के स्वर उठे। ट्वीटर व अन्य इंटरनेट मीडिया पर कार्रवाई की मांग उठी। शाम तक स्थिति सामने आ गई। 14 आईपीएस अफसरों में प्रभाकर चौधरी के ट्रांसफर की बात आग की तरह फैल गई।
बरेली में DJ को लेकर बढ़ा बवाल, कांवड़ियों पर लाठीचार्ज
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रविवार को दो समुदायों के बीच जमकर बवाल हो गया। बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के चक महमूद और जोगी नवादा इलाके में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए।
दूसरे समुदाय के लोगों ने कावड़ियों के नए रूट का विरोध किया। तो दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी होने लगी। कावंड़ियों की मांग थी कि वह इसी रास्ते से डीजे बजाकर निकलेंगे । दूसरे समुदाय के लोग डीजे बजाकर निकलने का विरोध कर रहे थे। इसी को लेकर जोगी नवादा इलाके में बवाल बढ़ गया।
READ MORE : ‘मैं भी बिहार का ही हूं मुझे धकियाना इनके बस की बात नहीं’ – प्रशांत किशोर
6 लोगों को किया गया गिरफ्तार
इस मौके पर डीएम, एसएसपी समेत 5 थानों की पुलिस, पीएसी और आरएएफ की फोर्स मौके पर पहुंच गई। डीएम एसएसपी कई घंटे से दोनों समुदाय के लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों समुदाय के लोग मानने को तैयार नहीं हुए। प्रदर्शन बढ़ता देख पुलिस ने दिनों पर लाठी चार्ज कर दिया।साथ ही कांवड़ियों पर आंसू गैस के गोले भी दागे गए। कांवड़ियों का डीजे भी जब्त कर लिया गया। पुलिस ने घटना स्थल से 6 लोगों को हिरासत में भी लिया है।