SSC New Guidline News:कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के पिछले दिनों जारी सलेक्शन पोस्ट एग्जाम फेज 12 में लाइव फोटो अपलोड करने के ऑप्शन को लेकर उम्मीदवार काफी परेशान हो रहे थे.इसकी शिकायत मिलने के बाद आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है.जिसमें आयोग ने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अनिवार्य लाइव फोटो अपलोड करने के लिए एक ऐप लॉन्च कर दिया है. जिसकी मदद से अब एसएससी परीक्षा का कोई भी फॉर्म भरते समय उम्मीदवार अपनी लाइव फोटो को आसानी से अपलोड कर सकेंगे.इस फैसले के बाद एसएससी की भर्ती परीक्षाओं में फोटो एडिट करके होने वाले फर्जीवाड़े को रोका जा सकता है,ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर MY SSC नाम से सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Read More:Ghazipur में दर्दनाक हादसा,हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग
गाइडलाइंस फॉलो नहीं करने पर रिजेक्ट हो जाएगा फॉर्म
एसएससी ने भर्ती परीक्षाओं में फोटो एडिट करके होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए लाइव फोटो अपलोड करने का फैसला लिया है.जिसके लिए आपको अच्छी रोशनी वाली जगह और सादा बैकग्राउंड होना जरूरी है.लाइव फोटो लेते समय अभ्यर्थियों को टोपी, मास्क या चश्मे जैसी कोई भी वस्तु नहीं पहननी होगी.अगर कोई अभ्यर्थी लाइव फोटो की गाइडलाइंस को नहीं फॉलो करेगा तो उसके फॉर्म को भी एसएससी की ओर से रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
Read More:UP के रण में जानिए वाराणसी का हाल, जारी रहेगी रीत या विपक्षियों को मिलेगी जीत!
खत्म हुआ बार-बार फोटो खिंचवाने का झंझट
SSC के इस फैसले से अब अभ्यर्थियों को किसी परीक्षा के लिए बार-बार फोटो खिंचवाने से भी मुक्ति मिल जाएगी.अब जब भी उन्हें आवेदन करना होगा,तो अभ्यर्थी MY SSC APP पर जाकर अपनी लाइव फोटो अपलोड कर सकेंगे।
Read More:SBSP नेता Nandini Rajbhar की चाकू मारकर हत्या,ग्रामीणों में आक्रोश
पहले थे ऐसे नियम
इससे पहले SSC में जो नियम थे उसके अनुसार फोटो भर्ती अधिसूचना जारी होने से 3 महीने से पहले की नहीं होनी चाहिए.ये अलग बात है कि,आयोग के पास कोई सिस्टम नहीं था,जिससे ये पता लगाया जा सके कि,फोटो 3 महीने के अंदर खींची गई है या उससे भी अधिक पुरानी है….लेकिन अब SSC के लाइव फोटो अपलोडिंग नियम से अभ्यर्थियों को बार-बार फोटो बनवाने से मुक्ति मिल जाएगी और जब भी अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा तो अभ्यर्थी MY SSC APP पर जाकर अपनी लाइव फोटो अपलोड कर सकेंगे।