SRH vs DC: आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बीते दिन भिड़ंत हुई. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद ने 67 रनों से जीत हासिल की. इसी के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में एक बड़ा फेरबदल किया. जीत हासिल करने के बाद हैदराबाद ने लंबी छलांग लगाई है. हैदराबाद टीम 10 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है.
Read More: हर रोज एक नया खुलासा!’स्लो डेथ की हो रही साजिश’AAP नेता का केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा
DC की पारी 199 रनों पर ही सिमटी
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो 6 प्वाइंट्स और -0.477 के नेट रनरेट के साथ सातवें नंबर पर हैं. दिल्ली की यह इस सीज़न पांचवीं हार रही. हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्य दिया था.मैदान में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की पारी 199 रनों पर ही सिमट गई. सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार चौथी जीत रही. हैदराबाद अब सात मैचों में पांच जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में तीन जीत के साथ सातवें स्थान पर है.
दिल्ली टीम में कैसा रहा बल्लेबाजों का प्रदर्शन ?
बताते चले कि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने सर्वाधिक 65 रन बनाए, लेकिन वह नाकाफी था. जेक ने 18 गेंदों की पारी में 5 चौके और सात छक्के लगाए. कप्तान ऋषभ पंत ने भी 35 गेंदों पर 44 रनों की धीमी पारी खेली. इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने 42 रनों का योगदान दिया. हैदराबाद की ओर से टी. नटराजन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं नीतीश रेड्डी को दो विकेट मिला.
कैसी रही सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत ?
आपको बता दे कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी तूफानी रही, 5 ओवरों में ही उसने 100 से ज्यादा रन बना लिए. अभी तक के आईपीएल के इतिहास में ओवर्स के हिसाब से यह किसी टीम का सबसे तेज शतक रहा. अगर देखा जाए तो हेड-अभिषेक के बीच महज 6.2 ओवरों में 131 रनों की साझेदारी हुई. अभिषेक ने 12 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. अभिषेक शर्मा को कुलदीप यादव ने चलता किया. कुलदीप ने इसके बाद उसी ओवर में एडेन मार्करम को भी सस्ते में निपटा दिया.
कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए
इसके बाद में कुलदीप ने ट्रेविस हेड को भी चलता किया, जो 32 गेंदों पर 89 रन बनाकर आउट हुए. हेड ने अपनी तूफानी पारी में 11 चौके और छह छक्के लगाए. ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद रनगति में जरूर गिरावट आई, लेकिन तब भी सनराइजर्स की टीम विशाल स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. हेड-अभिषेक के बाद नीतीश रेड्डी और शाहबाज अहमद ने उपयोगी पारियां खेलीं. शाहबाज अहमद ने 29 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. वहीं नीतीश रेड्डी ने 27 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली. नीतीश ने अपनी पारी में 2 चौके और दो छक्के लगाए. दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.
Read More: Dimple Yadav के चुनाव प्रचार में बेटी अदिति की एंट्री!मां को चुनाव जीताने के लिए लोगों से की अपील