IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. एक से बढ़कर एक हाई-स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है. इंडियन प्रीमियर लीग का आठवां मुकाबला बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. बुधवार का दिन इतिहास में दर्ज हो गया है, क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच बहुत ही ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में दोनों टीमों ने कुल मिलाकार 38 छक्के (18 हैदराबाद और 20 मुंबई) लगाए. इसके साथ ही दोनों ओर से कुल 4 फिफ्टी भी लगी.
read more: भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा से मुख्यमंत्री योगी ने किया चुनावी शंखनाद
सनराइजर्स ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया
बता दे कि सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स टीम ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा 277 रनों का स्कोर बनाया. मुंबई इंडियंस की बात करें तो इस टीम का आईपीएल में अभी तक ये सबसे खराब प्रदर्शन रहा है, जिसकी वजह से टीम को काफी शर्मसार होना पड़ा.यह वही टीम है, जिसने रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार खिताब जीता है. मगर इस बार रोहित की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया है और टीम अब तक इस सीजन में जीत का खाता नहीं खोल सकी. उसने अपने शुरुआती दोनों मैच गंवाए हैं.
14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
बीते दिन दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में कुल 523 रन बने, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है. इससे पहले तक कभी भी आईपीएल के एक मैच में 500 का स्कोर नहीं छुआ गया था. इसी के साथ 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. 3 अप्रैल 2010 को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में कुल 469 रन बने थे.
SRH ने 31 रनों से जीत दर्ज की
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच का आठवां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने 31 रनों से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स टीम ने धांसू अंदाज में 3 विकेट गंवाकर 277 रन बना डाले. यह IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. इसी के साथ 11 साल पुराना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का रिकॉर्ड टूट गया है. आरसीबी ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे. तब क्रिस गेल ने 66 गेंदों पर 175 रनों की आतिशी पारी खेली थी.
read more: कांग्रेस CEC की बैठक में 18 नामों पर लगा मुहर, इन सीटों पर उम्मीदवार तय..