Ekana Stadium: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 मैंचो की शुरुआत हो चुकी है। वर्ल्डकप 2023 के मैचों की शुरुआत अभी कुछी दिन हुए है। इस साल वर्ल्डकप 2023 मैचों की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। अभी तक वर्ल्डकप 2023 के 28वां मैच खेले जा चुके। आज रविवार यानी 29 अक्टूबर 2023 को 29वां मुकाबला इंडिया बनाम इंग्लैंड टीम का आमना- सामना लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
विश्वकप 2023 में इंडिया और इंग्लैड की टीमे 5-5 मुकाबले खेल चुके है। जिसमें इंडिया टीम लगातार 5 मैचों में जीत मिली है, वहीं इंग्लैंड टीम ने भी 5 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें 1 मुकाबलें में जीत और 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दोनो टीम आज का मैच जीतने के लिए अपनी ताकत झोंक देंगे। वहीं भारत को साल 2019 में वर्ल्डकप में मिली हार का बदला लेने का अच्छा अवसर है। भारतीय टीम आज विश्वकप 2023 का लगातार 6वां मैच जीतने के उम्मीद से मैदान में उतरेगी। इंडिया टीम इस बार के विश्वकप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
ये है सपा की बड़ी सोच का, बड़ा नज़ारा।
सपा ने लखनऊ में सिर्फ़ ये स्टेडियम ही नहीं बनाया है बल्कि लखनऊ के लोगों के लिए आय और व्यवसाय बढ़ाने का एक और नया रास्ता खोला है। इससे अप्रत्यक्ष-प्रत्यक्ष रूप से रोज़गार के लाखों अवसर पैदा हुए हैं, खेल-पर्यटन को नया बढ़ावा मिला है। होटल… pic.twitter.com/IOeWQD5JvW
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 29, 2023
Read More: किंग कोहली का नहीं चला बल्ला, बिना खाता खोले लौटे पवेलियन
इकाना स्टेडियम को लेकर बयान जारी
वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में एक ओर जहां भारत बनाम इंग्लैंड का वर्ल्ड कप मैच हो रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ सियासी तंज भी तेज होता नजर आ रहा हैं। बताते चले कि सपा के मुख्य विपक्षी दल के नेता और सत्ता पक्ष के बीच में एक अलग ही रूछान देखने को मिल रहा हैं। आपको बतादें कि इकाना में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारत बनाम इंग्लैंड का मैच होने से पहले इकाना स्टेडियम को लेकर बयान जारी किये हैं। बताते चले कि मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव मुकाबला देखने आएंगे। जिसकी जानकारी सपा ने एक पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी थी।
करने दूसरे का काम अपने नाम… आ रहे हैं कुछ ख़ास मेहमान… पर असल में किसने किया निर्माण, जनता रही जान… साइकिल है जिनका निशान!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 29, 2023
प्रेषित पत्र में सपा ने लिखा
आपको बतादें कि प्रेषित पत्र में सपा ने लिखा कि- “अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजावदी पार्टी, नेता विरोधी दल विधानसभा यूपी और पूर्व सीएम 29 अक्टूबर 2023 रविवार को शाम 4 बजे इकाना स्टेडिमय लखनऊ में आयोजित क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत-इंग्लैंड एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच देखने के लिए गेट नंबर 1 से जाएंगे। ऐसे में उसी अनुसार उनकी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाए”।
Read More: X पर ad-free एक्सपीरिएंस के लिए जान लें बेसिक प्लान
इकाना स्टेडिमय पर अखिलेश के बोल
आपको बताते चले कि इससे पहले भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इकाना स्टेडियम पर कई बयान जारी किए थे। वहीं इस बार के मैच को लेकर अखिलेश ने मैच देखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर पहुंचने पर भी तंज कसा हैं। अखिलेश ने लिखा- करने दूसरे का काम अपने नाम… आ रहे हैं कुछ ख़ास मेहमान… पर असल में किसने किया निर्माण, जनता रही जान… साइकिल है जिनका निशान!
वहीं एक और बयान देते हुए पूर्व सीएम ने कहा- सपा ने देश के ‘स्पोर्ट्स इंफ़्रास्ट्रक्चर’ के मानक के रूप में लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट-स्टेडियम बनाकर दिया, जहाँ आज वर्ल्ड कप का मैच है। आशा है उ.प्र. की भाजपा सरकार इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रैफ़िक व्यवस्था भी करेगी, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को कोई भी असुविधा न हो।
सपा ने देश के ‘स्पोर्ट्स इंफ़्रास्ट्रक्चर’ के मानक के रूप में लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट-स्टेडियम बनाकर दिया, जहाँ आज वर्ल्ड कप का मैच है। आशा है उप्र की भाजपा सरकार इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रैफ़िक व्यवस्था भी करेगी, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को कोई भी… pic.twitter.com/GxspkJzWsB
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 29, 2023
Read More: किंग कोहली का नहीं चला बल्ला, बिना खाता खोले लौटे पवेलियन
इकाना स्टेडियम को लेकर जारी की गई अपील
इकाना स्टेडियम में रविवार को भारत-इंग्लैंड के बीच विश्वकप के क्रिकेट मैच को लेकर पुलिस ने शनिवार को तैयारियां पूरी कर लीं। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि शहीद पथ से वही जाएं, जिन्हें मैच देखना हो। अन्य लोग वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें, जिससे वाहनों के दबाव के बीच से न गुजरना पड़े।
स्टेडियम के बाहर दर्शकों की भीड़, चहल-पहल और अन्य सुरक्षा कारणों से पुलिस ने शनिवार शाम को ही डायवर्जन प्लान लागू कर दिया था, यह नियम शनिवार से लागू कर दिए गए थे, इसका कारण भारी वाहनों के आवागमन को देखते हुए भी ऐसा किया गया। पुलिस ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से सहयोग मांगा। सभी लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलने को कहा गया। मैच के कारण रविवार को प्लासियो मॉल खुला रहेगा और इसकी पार्किंग में दर्शकों की गाड़ियां खड़ी की जाएंगी।