BJP Manifesto: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज संकल्प पत्र के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. भाजपा के इस संकल्प पत्र में समाज के चार स्तंभों महिला, युवा, गरीब और किसान के विकास पर जोर दिया है. अब इसके बाद से विपक्ष लगातार भाजपा के इस घोषणापत्र को खारिज करते हुए दिखाई दे रहे है. प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी के घोषणापत्र को हास्यास्पद और मनगढ़ंत बताया है.
read more: कौशांबी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज,BJP के संकल्प पत्र पर साधा निशाना
‘नरेंद्र मोदी के भाषण से दो शब्द गायब’-राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के मेनिफेस्टो और नरेंद्र मोदी के भाषण से दो शब्द गायब हैं- महंगाई और बेरोजगारी. लोगों के जीवन से जुड़े सबसे अहम मुद्दों पर बीजेपी चर्चा तक नहीं करना चाहती. INDIA का प्लान बिल्कुल स्पष्ट है- 30 लाख पदों पर भर्ती और हर शिक्षित युवा को एक लाख की पक्की नौकरी. युवा इस बार मोदी के झांसे में नहीं आने वाला, अब वो कांग्रेस का हाथ मजबूत कर देश में रोजगार क्रांति लाएगा.
‘2019 में नए जुमले गढ़ दिए’-पवन खेड़ा
इसी कड़ी में आगे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर कहा कि आपने 2014 में जो कहा था, आपने 2019 में उसका हिसाब नहीं दिया और 2019 में नए जुमले गढ़ दिए. और अब 2024 में आप 2047 की बात कर रहे हो. बीजेपी ने घोषणापत्र में लिखा है कि वे 2036 ओलम्पिक की मेजबानी करेंगे. आप उस समय कहां होंगे, क्या आप सरकार में होंगे? आपको पांच सालों का हिसाब देना चाहिए. वे बहुत झूठ बोलते हैं लेकिन अब वे इतना झूठ बोलने लगे हैं कि उनका अब कोई विश्वास नहीं करता. पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं अपन बाल सफेद करता हूं, हुजूर आप सिर्फ बाल सफेद नहीं करते हैं, आप झूठ भी बड़े सफेदपोश ढंग से पेश करते हैं.
बिहार के विशेष दर्जे को लेकर कुछ नहीं-तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने बीजेपी के मेनिफेस्टो को लेकर कहा कि इस घोषणापत्र में कुछ नहीं है. सिर्फ इधर-उधर की बातें हैं. बिहार के लिए कुछ नहीं है. बिहार की गरीब जनता के लिए कुछ नहीं है. बिहार के विशेष दर्जे को लेकर कुछ नहीं है. महंगाई पर घोषणापत्र में कुछ नहीं है. नौकरी का जिक्र नही है. एक भी नौकरी का वादा नहीं किया गया है. युवाओं के रोजगार पर बात नहीं है. गरीबों को मुफ्त अनाज कांग्रेस के समय में चला आ रहा है.
‘हास्यास्पद, मूर्खतापूर्ण और काल्पनिक’-अभिषेक मनु सिंघवी
अभिषेक मनु सिंघवी ने बीजेपी के घोषणापत्र पर कहा कि बीजेपी के मैनिफेस्टो को लेकर बहुत सारे मीडियाकर्मी मुझसे संपर्क कर रहे हैं. इस पर मेरे पास तीन ही शब्द हैं- हास्यास्पद, मूर्खतापूर्ण और काल्पनिक. प्रियंका गांधी वाड्रा का कहना है कि भाजपा का संकल्प पत्र तो दिखावा है. इनका असली मेनिफेस्टो है ‘संविधान बदलो पत्र’. गली-गली, राज्य दर राज्य भाजपा के नेता, भाजपा के प्रत्याशी संविधान बदलो पत्र लेकर घूम रहे हैं और भाषणों में बाबासाहेब के संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं.
याद रखिए, देश विरोधी, समाज विरोधी, लोकतंत्र विरोधी ये सारे षड्यंत्र बीजेपी पहले नीचे से ही शुरू करती है. शुरुआत में सबसे ऊपर के नेता पब्लिक के सामने संविधान की कसमें खाएंगे, मगर रात में संविधान को खत्म करने की पटकथा लिखते हैं. बाद में पूरी सत्ता पाने पर संविधान पर हमला करेंगे. बाबा साहेब का संविधान भारत की आत्मा है. हमारा संविधान देश के करोड़ों लोगों को सम्मान से जीवन जीने का हक देता है. संविधान लोकतंत्र के केंद्र में आम अवाम को रखता है. आज हम सबको एकजुट होकर भाजपा के ‘संविधान बदलो मिशन’ को खारिज करना होगा और डंके की चोट पर कहना होगा देश संविधान से चलेगा और हम सब संविधान बदलने की मंशा रखने वालों को मिलकर हराएंगे.
‘मोदी का गारंटी = जुमलों की वारंटी’-मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तंज कसते हुए कहा कि न पुरानी गारंटियों की जवाबदेही, केवल खोखले शब्दों की हेराफेरी. मोदी का गारंटी = जुमलों की वारंटी. बताते चले कि भाजपा का ये संकल्प पत्र केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली 27 सदस्यों की कमेटी ने तैयार किया है. इसके लिए लोगों के आम लोगों से भी सुझाव भी मांगे गए थे. राजनाथ सिंह ने बताया कि इसके लिए 15 लाख से ज्यादा सुझाव मिले थे.
read more: BSP मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देती है, तो Congress ने भी..मायावती ने इमरान मसूद पर बोला हमला