UP Politics: एक तरफ तो बिहार की राजनीति में सीएम नीतीश कुमार की वजह से सियासी घमासान मचा हुआ है जिससे इंडिया गठबंधन पर संकट मंडराने लगा है.इंडिया गंठबंधन की शुरूआत के लिए सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने वाले नीतीश कुमार अब खुद गठबंधन का साथ छोड़ते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी में कांग्रेस के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीट शेयरिंग को लेकर डील फाइनल कर दी है।
read more: यूपी के Asian Games खिलाड़ियों पर सीएम योगी ने की धनवर्षा
सपा की कांग्रेस के साथ यूपी में सीट शेयरिंग पर फाइनल डील
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए बताया है कि,यूपी में कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है….ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा….इंडिया की टीम और पीडीए की रणनीति इतिहास बदल देगी।पूर्व सीएम के इस ऐलान के बाद ही यूपी में अब राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
यूपी में तेज हुई राजनीतिक हलचल
आपको बता दें कि,उत्तर प्रदेश में सपा ने इससे पहले गठबंधन में शामिल आरएलडी के साथ भी सीट शेयरिंग को लेकर अपनी पुष्टि कर दी थी.लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में हो रहे बड़े उलटफेर के बीच उत्तर प्रदेश में ये बड़ी खबर निकलकर सामने आई है.लोकसभा चुनाव को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी ऐसे में यूपी में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.सपा प्रमुख के इस ऐलान के बाद अब सभी की नजरें गठबंधन में शामिल बाकी दलों पर आ टिकी हैं।
किन-किन सीटों पर हुई बात,नहीं हुआ अभी खुलासा
वहीं इससे पहले समाजवादी पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव में उतारे जाने वाले कई चेहरों के नामों को लेकर भी जोरदार चर्चा चल रही थी.सूत्रों के मुताबिक सपा की ओर से कई बड़ी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो चुके हैं लेकिन सपा और कांग्रेस के बीच किन-किन सीटों को लेकर गठबंधन हुआ है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन लोकसभा चुनाव का समय करीब आते-आते अब इसका खुलासा होने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगेगा ऐसा माना जा रहा है क्योंकि मार्च-अप्रैल तक लोकसभा चुनाव होने की संभावनाएं तेज हैं।
read more: Resume बनाते समय भूल कर भी न करें ये गलती..