कुशीनगर संवाददाता – ज्ञानेश्वर बरनवाल
कुशीनगर : यूपी के जिला कुशीनगर जनपद के हाटा ढाढा अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड यूनिट न्यू इंडिया शुगर मिल्स हाटा चीनी मिल क्षेत्र में कृषकों के गन्ने की फसल पर कीटनाशक व यूरिया का पर्णिय छिड़काव (स्प्रे) का कार्य ड्रोन द्वारा डेमो कृषक मोहन सिंह व सुरेंद्र सिंह ग्राम डुमरी मलाव के प्लाटों में कराया गया डेमो को देखने के लिए चीनी मिल क्षेत्र के प्रगतिशील कृषकों द्वारा उपस्थित होकर ड्रोन से स्प्रे कार्य को देखा गया।
READ MORE : रूस के मिसाइल हमले में डोनेट्स्क के इतने लोगों की मौत…
ड्रोन के प्रयोग से होगी बचत
चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष करण सिंह द्वारा ड्रोन मालिक से ड्रोन की क्षमता व कार्यकुशलता के बारे में बात किया गया तथा ड्रोन मालिक ने बताया कि इस ड्रोन से 1 एकड़ खेत में 9 लीटर पानी 1 लीटर कीटनाशक दवा कुल 10 लीटर से 7 मिनट में स्प्रे कार्य आसानी से हो जाता है कृषकों का कहना है कि लेबर की बढ़ती हुई परेशानी को देखते हुए ड्रोन द्वारा फसलों पर इस प्रकार के छिड़काव के लिए इससे उत्तम और कोई व्यवस्था नहीं हो सकती क्योंकि इससे समय पैसे की काफी बचत हो रही है ।
READ MORE : डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर हुई मौत…
सुरेंद्र उपाध्याय ने किसानों को दी ये जानकारी
सुरेंद्र उपाध्याय ( उपाध्यक्ष गन्ना) द्वारा किसानों को बताया गया कि किसान भाई इस नई तकनीकी का आप सभी पूरा लाभ उठाएं और अपनी फसल से अधिक पैदावार प्राप्त करें और समय पैसे की बचत करें ड्रोन का डेमो बेंगलौर की कंपनी एविवन एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया तथा मिल प्रबंधन ने बताया की ड्रोन का डेमो 8 अगस्त 2023 को देवरिया जनपद के क्रय केंद्र चौरा बाजार के परसौनी एवं दुबे पट्टी ग्रामों के कृषक उपेंद्र राय व महंत यादव के खेतों पर किया जाएगा इस नई तकनीकी का आप सभी किसान भाई बंधु प्रयोग करें और लाभ उठाएं हम सभी मिल प्रबंधन के कर्मचारी आपके साथ हैं।