आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया। बता दे कि भारत ने अभी तक सभी सात मैच जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका ने छह मैच जीते हैं और एकमात्र हार नीदरलैंड्स के खिलाफ झेली है।
IND vs SA: इस विश्व कप की टॉप-2 टीम रविवार को लीग स्टेज में पहली बार आमने-सामने होंगी। बता दे कि भारत ने 7 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत ने पिछले मैच में श्रीलंका को 302 रन से और दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन से हराया। बड़े मैचों में हारने के लिए साउथ अफ्रीका पर ‘चोकर्स’ का ठप्पा लगता रहा है, लेकिन इस बार अपने प्रदर्शन से टीम खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उभरी है। टीम इंडिया इस मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर पहले स्थान पर बने रहना चाहेगी, वहीं साउथ अफ्रीका टीम इंडिया को पहले स्थान से हटाने के लिए मैदान पर उतरेगी।
भारतीय प्लेइंग इलेवन में नहीं होगा कोई बदलाव…
भारत को कोलकाता के ईडन गार्डन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। वैसे तो कोलकाता में स्पिनर को मदद मिलती है, लेकिन भारतीय टीम शायद ही किसी बदलाव के साथ इस मैच में उतरे। हालांकि टीम में आर अश्विन हैं, लेकिन जिस विनिंग कांबिनेशन के साथ टीम इंडिया खेल रही है कप्तान रोहित शर्मा उसी के साथ मैदान पर उतरना पसंद करेंगे।
Read more: Youtuber elvish yadav: सदियों पुराना नशा, विष में क्या मजा?
टीम इंडिया को लगा झटका…
कोलकाता में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया को तब एक बड़ा झटका लगा जब ये खबर आई कि भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंजरी के कारण बचे हुए मुकाबले से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा को टीम इंडिया के स्कॉड में शामिल किया गया, वहीं केएल राहुल को टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। आपको बता दें कि हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी, जिसके बाद अगले मैच से मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। टीम इंडिया अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं। हालांकि मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया जिससे लगभग ये तो साफ हो गया है कि भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी।
गेंदबाजी में होंगे बदलाव?
टीम इंडिया की गेंदबाजी इस टूर्नामेंट में सबसे शानदार रही है। पंड्या के जाने के बाद से मोहम्मद शमी टीम में आए हैं, और जब से वह टीम में आए हैं तब से भारतीय गेंदबाजी को खेलना आसान नहीं रहा है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शमी की तिकड़ी शानदार फॉर्म में। इन तीनों की सीम और स्विंग गेंदबाजी को खेलना किसी के लिए आसान नहीं रहा है। भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट बुमराह को आराम देकर शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकता है। वहीं स्पिन में भारत के पास कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा हैं जो इस वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखा रहा है। इस मैच में रोहित कुलदीप या जडेजा को आराम देकर रविचंद्रन अश्विन को मौका दे सकते हैं।
रिकॉर्ड्स पर होगी विराट और रोहित की नजर…
बल्लेबाजी में मेजबान टीम के लिये सर्वाधिक 442 रन बना चुके कोहली वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की कोशिश में होंगे। मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ 302 रन से मिली जीत में वह 12 रन से चूक गए थे। इसके अलावा ईडन गार्डन कप्तान रोहित शर्मा का भी पसंदीदा है जहां उन्होंने नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर 264 रन बनाया था।