फिरोजाबाद संवाददाता- अमन चौहान
Firozabad: टूंडला थाना में दिन शुक्रवार को एडीजी आगरा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पहुंची, उन्होंने टूंडला थाने के निरीक्षण के दौरान मालखाना बैरक और असलाहो का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ग्राम प्रहरियों से मिली एडीजी ने ग्राम प्रहरियों से वार्तालाप की और उनसे कहा कि आप इंस्पेक्टर और हेड मोहर्रर के संपर्क में रहेंगे।
बैठक में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चर्चा
एडीजी ने ग्राम प्रहरियों को गस्त संबंधित टॉर्च, शाल इत्यादि सामान दिया। इस दौरान एडीजी ने बताया की विभिन्न प्रकार के अपराधों को लेकर समीक्षा की गई जिसमें पता चला कि हाईवे किनारे होने बाली सड़क दुर्घटनाओं की संख्या अधिक है। और यहां महिला अपराध की संख्या भी अधिक है। यह एडीजी ने यहां समीक्षा बैठक करते हुए यह भी कहा कि दुर्गा पूजा महोत्सव एवं आगामी त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रखने के निर्देश दिए समीक्षा बैठक में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चर्चा की गई।
read more: जानें किन शहरों में लगता हैं नवरात्रि का भव्य पंडाल..
आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था
झूठे अपराध दर्ज करने वालो पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए और कहा कि आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था में व्यवधान डालने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ,एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी टूंडला अनिवेश कुमार, टूंडला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार,आदि समस्त पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।