World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 मैच में 31वां मुकाबला कल यानि (मंगलवार) को पाकिस्तान बनाम बंग्लादेश के बीच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बंग्लादेश को करारी शिक्सत दी। बता दे कि यह मैच कोलकाता के ईडेन-गार्डेंस स्टेडियम में खेला गया।
Read more: कांग्रेस नेता का पत्नी से तलाक, चुनावी एफिडेविट में बड़ा खुलासा…
कुल 31 मुकाबले हो चुके
इस बार भारत की मेजबानी में हो रहे वर्ल्डकप में अभी तक कुल 31 मुकाबले हो चुके हैं। वहीं मंगलवार को 31वें मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद पाक टीम अब सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है, लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने की राहें आसान नहीं होने वाली है।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेलना
आपको बता दे कि अब पाकिस्तान के 2 मुकाबले बचे हैं, इस टीम को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। यानि, पाकिस्तान के आगामी दोनों मुकाबले आसान नहीं होंगे, लेकिन क्या अगर पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराने में कामयाब रहती है तो क्या सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी? ये तो अब खेल के बाद ही पता चलेगा।
जानें किस तरह पाक पहुंच सकता सेमीफाइनल में
पाकिस्तान टीम को मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से होना हैं तो अगर पाक टीम न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराने में सफल रहती हैं तो उसके 10 प्वॉइंट्स हो जाएंगे।
फिर बाबर आजम की टीम को अपने मुकाबले तो जीतने ही होंगे, इसके अलावा दुआ करनी होगी कि बाकी टीमों के नतीजे उनके मुताबिक आए। खासकर, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसी टीमें अपने मुकाबला हारें। साथ ही पाकिस्तानी फैंस दुआ करेंगे कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपने बाकी मुकाबले हार जाएं। न्यूजीलैंड के 3 मुकाबले बचे हैं। कीवी टीम को साउथ अफ्रीका के अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेलना है।
read more: सपा नेता आजम खान की बड़ी मुश्किलें…
प्वाइंट्स टेबल में अब पांचवें स्थान पर
पाकिस्तान टीम विश्व कप की प्वाइंट्स टेबल में अब पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मैच में पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम ने बांग्लादेश को 45.1 ओवर में सभी विकेट गिरा दिए। जिसमें की बांग्लादेश चीम ने सिर्फ 204 रन बनाए थे। बता दे कि पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज फखर जमान और अब्दुल्ला के बीच पहले विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी के दम पर 32.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।