IND vs BAN : आईसीसी वर्ल्डकप 2023 का मैच भारत की अगुवाई में खेला जा रहा है। वहीं वर्ल्डकप का 17वां मुकाबला भारत बनाम बग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को पुणें के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम मे खेला गया। इंडिया टीम लगातार चार मैच जीतकर लय बरकार रखी है, और इंडिया टीम ने लगाया जीत का चौका लगाते हुए, बंग्लादेश को 7 विकेट से हरा की धूल चटाया। इसी बिच पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर की थी और भारत के हारने पर बंगाली लंड़के को डेट पर जाने की ख्वाहिश की थी, लेकिन भारत ने बांग्लादेश (IND vs BAN) को हरा की धूल चटाया, जिसके बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने एक बार पिर से सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Read more : मुंबई को अलविदा कहेंगे मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान…
IND टीम को उनके घरेलू मैदान पर चुनौती दी..
Well played Bengali Tigers. At least you guys challanged Indian team on their home ground.👏😊
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) October 19, 2023
बता दें कि सेहर शिनवारी ने एक्स पर लिखा, “”बंगाली टाइगर्स ने अच्छा खेला है, कम से कम आप लोगों ने भारतीय टीम को उनके घरेलू मैदान पर चुनौती तो दी। बता दें कि शिनवारी के इस पोस्ट पर फैन्स के खूब सारे कमेंट आ रहे हैं। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच मैच से पहले शिनवारी ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि यदि बांग्लादेश भारत को हरा देगा तो वो एक बंगाली लड़को को डेट करूंगी। हालांकि ऐसा नहीं हो सका और भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया,और शिनवारी के मन पर पानी फेर दिया।
Read more : Lucknow : पुलिस स्मृति दिवस पर आज यातायात व्यवस्था में रहेगा बदलाव..
विश्वकप 2023 में लगातार 4 मैच जीत चुकी..
वहीं अगर हम इस मैच की बात करें तो आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में बंग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पुणें के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। बंग्लादेश टीम की शुरुआत काफी ठीक रही। विकेट कीपर लिट्टन दास और तंजीद तमीम ने मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लिट्टन दास ने 82 गेंद 5 चौक, 3 छक्के की मद्द से 66 रनों की शानदार पारी खेली। लिट्टन दास को रवीन्ंद्र जडे़जा ने शुभमन गिल के हांओं कैंच करवाया। तंजीद तमीम 43 गेंद पर 5 चौके, 3 छक्के की मद्द से 51 रन बनाकर अर्धशतक पूरा किया। तंजीद तमीम को कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
Read more : Rajasthan: महिला ने दबाया जेठ का प्राइवेट पार्ट, उतारा मौत के घाट..
261 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया..
बग्लादेश की टीम टॉस जीतकर मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी। बंग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रनो का स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने इंडिया टीम ने निर्धारित 41.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान 261 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने विश्वकप 2023 में लगातार 4 मैच जीत चुकी है। जो वर्ल्डकप 2023 का प्रबल दावेदार मानी जा रही है।