भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 119 गेंदों पर शतक जड़ा और अपने बर्थडे पर फैंस को नायाब तौहफा दिया।
Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कोहली ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ नाबाद 101 रन की पारी खेली। विराट का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 49वां शतक है। क्रिकेट के भगवान और अपने गुरू सचिन तेंदुलकर के नक्शेकदम पर चलने वाले शिष्य विराट कोहली ने उनके विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं। कहते है ना कि शिष्य कितनी भी कामयाबी हासिल कर लें, लेकिन गुरू हमेशा गुरू ही रहता है। वह लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक जड़ने वाले विराट कोहली दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बन गए हैं।
साउथ अफ्रीका की वनडे इतिहास में सबसे बड़ी हार…
Birthday Boy Virat Kohli makes the occasion even more special as he receives the Player of the Match award for his fantastic ton 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/iastFYWeDi#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvSA pic.twitter.com/vB0URaxGjG
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
साथ ही वनडे इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत भी है. इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीकी टीम को फरवरी 2010 के ग्वालियर और अप्रैल 2003 के ढाका मैच में बराबर 153 रनों से हराया था। इस बार भारतीय टीम ने इन सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए 243 रनों के अंतर से शिकस्त दी।
READ MORE: Hockey Asian Champions: जापान को 4-0 से हराक, गोल्ड जीत देश की बेटियों ने रचा इतिहास…
‘सचिन तेंदुलकर मेरे हीरो हैं, अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना’
Well played Virat.
It took me 365 days to go from 49 to 50 earlier this year. I hope you go from 49 to 50 and break my record in the next few days.
Congratulations!!#INDvSA pic.twitter.com/PVe4iXfGFk
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 5, 2023
विराट कोहली ने कहा कि सचिन तेंदुलकर मेरे हीरो हैं, अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना खास अहसास है। वह शानदार बल्लेबाज हैं, यह मेरे लिए काफी इमोशनल पल है। मैं जानता हूं कि मैं कहां से आया हूं, मुझे आज भी वह दिन याद है जब अपने हीरो सचिन तेंदुलकर को टीवी पर देखता था। उनसे तारीफ मिलना मेरे लिए वाकई शानदार अनुभव है।
8 पारियों में 543 रन बना चुके हैं विराट…
स्टार बैटर विराट कोहली ने भारत की पारी के 49वें ओवर में पेसर कैगिसो रबाडा की गेंद पर सिंगल चुराकर अपना शतक पूरा किया। विराट इस समय बेहतरीन लय में हैं। उन्होंने मौजूदा विश्व कप में अभी तक 8 पारियों में 543 रन जुटा चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. विराट इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
क्या बोले विराट कोहली…
विराट कोहली ने अपने शतक के बाद कहा कि यह एक ऐसी पिच थी जिस पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलवाई, उनका काम इसे जारी रखना था। गेंद ने 10वें ओवर के बाद फंसना और घूमना शुरू कर दिया, पिच और भी धीमी हो गई और फिर उनकी भूमिका उनके आसपास खेल रहे अन्य लोगों के साथ गहरी बल्लेबाजी करने की थी। टीम मैनेजमेंट ने भी उन्हें यही बताया था।
विराट कोहली ने आगे कहा कि श्रेयस ने अच्छा खेला और अंत में उन्होंने कुछ और रन बनाए। एशिया कप के दौरान उनकी श्रेयस से काफी बातचीत हुई, वे तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए खेल को आगे ले जाने के लिए यह साझेदारी जरूरी थी। टीम इंडिया में हार्दिक नहीं है, इसलिए उन्हें पता था कि यहां से एक या दो विकेट उन्हें महंगा पड़ सकता है, उन्हें इस मैच को गहराई तक ले जाना होगा। विराट कोहली ने भी यह माना कि पिच काफी धीमी थी, ऐसे में उन्हें ट्रोल कर रहे लोगों के लिए यह जवाब ही काफी है।