IND vs PAK World Cup 2023: वर्ल्डकप 2023 मैचों की शुरुआत कुछ दिन पहले हुई है। पाकिस्तान विश्वकप 2023 के तीन मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें उसने 2 मैचो में जीत मिली है। और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। 14 अक्टूबर 2023 का अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 12वां मुकालब भारत बनाम पाकिस्तान के बींच खेला गया।
इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराकर लगातार तीसरा मैच जीत लिया है। वहीं भारत ने पाकिस्तान को विश्वकप में 8 बार हराकर अपना रिकार्ड कायम रखा। पाकिस्तान को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की हार के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मुखिया व पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने इस को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की है।
Read More: पाकिस्तान पर भारत की प्रचंड जीत , PM Modi और सीएम योगी ने दी बधाई..
20 ओवर शेष रहते हुए सात विकेट से जीता भारत
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने वनडे विश्व कप 2023 में भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन के लिए पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इस हार को दुखद और पीड़ादायक करार दिया। भारत ने शनिवार को अहमदाबाद में खेले गए मैच में पाकिस्तान को 191 रन पर आउट कर दिया था तथा इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की शानदार पारी से लगभग 20 ओवर शेष रहते हुए सात विकेट से जीत हासिल की।
Read More: पीजीआई में दिखी जंगली बिल्ली,दहशत में डॉक्टर व कर्मचारी..
अगर आप जीत नही सकते तो लड़ ही लो
रमीज राजा ने आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट में कहा कि- ‘‘इस हार से वे बेहद दुखी होंगे। यह भयावह है, यह पीड़ादायक है, यह करारी हार है, वे खेल के तीनों विभागों में चित कर दिए गए। अगर आप जीत नहीं सकते तो कम से कम चुनौती तो पेश करो। पाकिस्तान ऐसा करने में सक्षम नहीं था।’’ पाकिस्तान की भारत के हाथों वनडे वर्ल्ड कप में यह लगातार आठवीं बार हार का सामना करना पड़ा है।
Former Cricket World Cup winner Ramiz Raja has blasted Pakistan following their seven-wicket loss to India.
🎧 Latest episode of The ICC Review on Spotify: https://t.co/2CskrkhLXK pic.twitter.com/rylxXEQ6AA
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 15, 2023
99 प्रतिशत दर्शक भारत का समर्थन कर हो
रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान को लंबे समय से चले आ रहे इस अवांछित क्रम को समाप्त करने के लिए कोई रास्ता ढूंढना होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि- ‘‘जब आप भारत के खिलाफ खेल रहे हो और माहौल ऐसा हो कि 99 प्रतिशत दर्शक भारत का समर्थन कर रहे हों तो आप इससे प्रभावित हो सकते हो। मैं इस बात को समझता हूं, लेकिन बाबर आजम पिछले चार-पांच वर्षों से इस टीम की अगुवाई कर रहे हैं। इसलिए आपको ऐसे मौकों पर खरा उतरना चाहिए।’’