Uttar Pradesh: माफिया मुख्तार अंसारी का अंत हो चुका है. बांदा जेल में गुरुवार की शाम को हार्ट अटैक से मुख्तार की मौत हो गई थी. मौत की खबर गुरुवार से ही मीडिया और राजनीतिक गलियारों में आग की तरह फैल गई है. माफिया की मौत ने हर किसी को सकते में डाल दिया है. मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने माफिया की मौत को लेकर दावा किया है कि,उसकी मौत जेल में खाने में जहर देने के कारण हुई है उमर अंसारी ने मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम को लेकर भी कई सवाल खड़े किए हैं.
read more: गाजीपुर पहुंचा Mukhtar Ansari का शव,आज होगा सुपुर्द-ए-खाक,पूरा इलाका छावनी में तब्दील
राजनैतिक बयानबाजी का सिलसिला शुरु
अब माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की खबर आने के बाद राजनैतिक बयानबाजी भी दिखने लगी है. बस्ती जनपद के सदस्य विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक और जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत के सवाल पर बहुत ही अजीबो गरीब बयान दिया है. विधायक महेंद्र ने पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि किसी नेता को माफिया आप जैसे मीडिया के लोग कहते है. मुख्तार अंसारी कई बार के विधायक रह चुके हैं और को गरीबों के मसीहा थे.
मुख्तार अंसारी को रॉबिनहुड का अवतार बताया
इसी कड़ी में आगे सपा विधायक ने मुख्तार अंसारी को रॉबिनहुड का अवतार कहते हुए बोला कि जो शख्स लोगों की मदद करता था वो कैसे माफिया हो सकता है. बेहद ही आपत्तिजनक और विवादित बयान देते हुए विधायक ने कहा कि जो गरीबों की जमीन कब्जा कर रहा उन्हें प्रताड़ित कर रहा, इतना ही नहीं जो खुद पद पर रहते हुए अपने मुकदमे वापस कर लिए ऐसे लोग माफिया की श्रेणी में आते हैं. महेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री को प्रदेश का असली माफिया कहते हुए कहा कि मीडिया उन्हें माफिया कहें न कि गरीबों के मसीहा और रॉबिनहूड रहे मुख्तार अंसारी को माडिया कहा जाए.
विभिन्न दलों ने जांच की मांग की
बता दे कि सपा की तरफ से मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल उठाए गए तो वहीं एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने मुख्तार की मौत को हत्या करार दे दिया तो किसी ने मुख्तार अंसारी को शहीद तक कह दिया. इसी कड़ी में बस्ती जनपद के सपा विधायक दो कदम आगे बढ़ते हुए माफिया मुख्तार को मसीहा और रॉबिनहूड कह दिया. बता दें कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद विभिन्न दलों ने उसकी जांच की मांग की है.
read more: “सरकार बदलेगी तो लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर होगा एक्शन”- राहुल गांधी