PM Modi Visit to Bastar: PM मोदी कल यानी (मंगलवार) को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर दौरे पर जा रहे हैं। जहां पर PM मोदी बस्तर जिले के लालबाग में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके दौरे को लेकर बहुत ही सख्त इंतजाम किए गए हैं। उनके आने से पहले ही सारी सुरक्षा व्यवस्था के बहुत ही कड़े इंतजाम किए गए हैं। PM मोदी की सुरक्षा के लिए एसपीजी (SPG) ने कमान अपने हाथ में ले ली हैं।
Read more: भाजपा मंडल महामंत्री व पत्नी पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ बरसाई गोली
सुरक्षा की रणनीति तैयार करने में जुटी
बता दे कि पांच दिन पहले ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के कमांडो बस्तर पहुंच चुके हैं। एसपीजी ने सभा स्थल सहित आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को अधिग्रहित करते हुए स्थानीय अर्धसैनिक बल के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षा की रणनीति तैयार करने में जुट गई है।
आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया
वही लालबाग में सभा स्थल सहित आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया हैं। एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल तक पहुंचने के संभावित रास्तों का निरीक्षण किया गया। इसके लिए माड़िया चौक होते हुए आनंद ढाबा चौक से आमागुड़ा चौक होते हुए लालबाग व एयरपोर्ट से शहीद पार्क होते हुए लालबाग पहुंचने वाले रास्ते को चिन्हांकित करने के साथ ही अन्य वैकल्पिक मार्ग पर भी चर्चा की गई है। शहर में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। जिससे की उनकी सुरक्षा को लेकर किसी तरह की लापरवाही न हो। शुक्रवार को SPG ने सभी तरह की तैयारी पहले से ही कर ली हैं।
सड़क के दोनों तरफ बैरिकेट्स लगाए जा रहे
SPG के बड़े अधिकारियों ने शनिवार से ही बस्तर में सुरक्षा की कमान संभाल ली है। वहीं एयरपोर्ट से लेकर लालबाग ग्राउंड तक सड़क के दोनों तरफ बैरिकेट्स लगाए जा रहे हैं। गुजरात में हाल ही में प्रधानमंत्री का काफिला गुजरने के दौरान हुई भारी चूक को देखते हुए बस्तर में इस तरह की चूक ना हो इसके लिए सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।
Read more: ‘तेजस’ का दमदार टीजर रिलीज..
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जवान दिन-रात चौकन्ने रहेंगे
PM मोदी के जगदलपुर दौरे के लिए अगले 3 दिन तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवान दिन-रात चौकन्ने रहेंगे। बस्तर संभाग के बीजापुर, सुकमा , कांकेर और बस्तर जिले में पड़ने वाले सीमावर्ती इलाक़ों में सप्ताह भर पहले से ही मोबाइल चेक पोस्ट लगाया गया है। जहां बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है जो एक-एक वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। इसके अलावा जगदलपुर शहर और खास कर लालबाग मैदान को छावनी में तब्दील किया जा रहा है।