प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज यानी 17 सितंबर को 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। मोदी के जन्मदिन के मौके पर ऑटो-रिक्शा चालकों ने जनता को डिस्काउंट देने की घोषणा की है। इसे लेकर शहर के ऑटो चालकों ने अपने -अपने ऑटो रिक्शा पर पोस्टर लगा दिए हैं।
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से पहले सूरत में ऑटो-रिक्शा चालकों ने ग्राहकों को विशेष छूट देने की घोषणा की है। जिसमें 1 हजार रिक्शा चालक लोगों को 30 प्रतिशत डिस्काउंट तो 73 ऑटो-रिक्शा चालक 100 प्रतिशत की छूट देंगे। बता दे कि यह घोषणा गुजरात के विधायक पूर्णेश मोदी ने की है, जिन्होंने ऑटो-रिक्शा चालकों का इस काम के लिए आभार व्यक्त भी किया है। डिस्काउंट को लेकर शहर के ऑटो चालकों ने अपने ऑटो रिक्शा पर पोस्टर लगा दिये हैं।
30 हजार बच्चियों का खोला जाएगा बैंक खाता…
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्मदिन पर अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम विश्वकर्मा लॉन्च करेंगे, जिसका उद्देश्य इस अवसर पर कारीगरों और शिल्पकारों और पारंपरिक कौशल में लगे अन्य लोगों की मदद करना है।” इस बात की जानकारी गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
Read more: एक्शन फिल्म सिंघम अगेन का मुहूर्त शूट…
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए नेत्रहीन बच्चों…
वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए नेत्रहीन बच्चों ने करीब 1.25 किमी लंबा जन्मदिन कार्ड तैयार किया। इसे नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड संस्था के करीब 400 नेत्रहीन बच्चों ने दो महीने की कठिन परिश्रम से तैयार किया है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ करेंगे। साथ ही एक नया मेट्रो स्टेशन भी देश को समर्पित करेंगे।