PM Modi-Bill Gates: पीएम मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के बीच लंबी बातचीत हुई. दोनों की मुलाकात शुक्रवार को पीएम आवास पर हुई. पीएम मोदी और बिल गेट्स के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य देखभाल, क्लामेट सहित आदि विषयों पर चर्चा हुई. सबसे ज्यादा सामान्य जनजीवन में तकनीक के इस्तेमाल पर विस्तृत रुप से दोनों के बीच चर्चा हुई.इस दौरान बिल गेट्स टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाने के लिए भारतीयों की सराहना की.
read more: Mukhtar Ansari की मौत पर छिड़ी सियासत!विपक्ष ने उठाए सवाल,पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट
AI पर क्या बोले पीएम मोदी ?
आपको बता दे कि पीएम मोदी ने बिल गेट्स को नमो ऐप पर फोटो बूथ का उपयोग करके सेल्फी लेने के लिए प्रोत्साहित किया.पीएम नरेंद्र मोदी ने AI पर कहा, “अगर इतनी अच्छी चीज (एआई) बिना उचित प्रशिक्षण के किसी को दी जाती है, तो इसका दुरुपयोग होने की संभावना है. सुझाव दिया कि एआई से बनाई गई सामग्री पर स्पष्ट वॉटरमार्क के साथ शुरुआत करनी चाहिए. ताकि कोई भी ऐसा न कर सके. कोई भी डीपफेक का उपयोग कर सकता है. यह स्वीकार करना महत्वपूर्ण है कि डीपफेक सामग्री एआई-जनरेटेड है. हमें क्या करें और क्या न करें के बारे में सोचने की जरूरत है.”
ग्रीन एनर्जी पर हुई चर्चा
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स से बातचीत के दौरान ग्रीन एनर्जी पर भी बात की. पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि भारत नवीकरणीय ऊर्जा में तेजी से प्रगति कर रहा है. हम ग्रीन हाइड्रोजन में प्रगति करना चाहते हैं. तमिलनाडु में मैंने हाइड्रोजन से चलने वाली एक नाव लॉन्च की. मैं इस नाव को काशी-अयोध्या नाव पर रखने के बारे में सोच रहा हूं, ताकि स्वच्छ गंगा का मेरा आंदोलन मजबूत हो और यह पर्यावरण के प्रति जागरूक समाज को एक संदेश दे.’
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर हुई चर्चा
पीएम मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘मैंने हिंदुस्तान के 6 लाख गांवों के किसानों से लोहे के टुकड़े इकट्ठे किए. उन्हें पिघलाया और उनका स्टैच्यू में उपयोग किया है. मैं हर गांव से मिट्टी लाया. उस मिट्टी से मैंने एक यूनिटी वॉल बनाई है. हिंदुस्तान के 6 लाख गांवों की मिट्टी उसमें है. उसके पीछे हमारी एकता की भावना है. हमने इतने बड़े देश की विविधताओं के बीच में एकता कैसे बना ली, उसे दर्शाने के लिए मैंने ‘स्टैच्यूऑफ यूनिटी’ का निर्माण किया. यह दुनिया का सबसे ऊंचा स्टैच्यू है, जिसे कम से कम समय में बनाया गया है.’
read more: चंदला में मंच से जमकर गरजे सीएम मोहन यादव, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना