India vs Pak: वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी हैं। जिसमें अभी तक भारत ने दो मैच जीत लिए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान को पहले दो मुकाबले में जीत हासिल हुई थी। वहीं भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। मैच देखने के लिए टिकट की पहले सा ही बुकेंग हो चुकी हैं। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही हैं कि इस मैच को देखने के लिए भारी संख्या में फैंस की भीड़ स्टेडियम में उमडेगी।
Read more: अन्ना पशुओं को लेकर प्रशासन की सतर्कता की खुली पोल
फैंस काफी ज्यादा उत्साहित
बता दे कि इस महामुकाबले को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए मुंबई से आने वाले दर्शकों को लिए रेलवे ने एक तोहफा दिया है। फैन्स अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम तक आसानी से आ सकें इसके लिए मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद के बीच में विशेष किराए पर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनों की जोड़ी चलाई जाएगी। इस दिन अहमदाबाद में काफी ज्यादा संख्या में देश-विदेश से क्रिकेट फैन्स पहुंचने वाले हैं।
जान ले ट्रेन का समय
बता दे कि गाड़ी संख्या ट्रेन 09013 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद स्पेशल मुंबई सेंट्रल शुक्रवार 13 अक्टूबर को रात 9:30 बजे शुरू होगी और दूसरे दिन सुबह 5:30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। रेलवे की तरफ से फैंस को यह तोहफा दिया गया हैं।
वही दूसरी गाड़ी संख्या 09014 अहमदाबाद मुंबई – सेंट्रल स्पेशल अहमदाबाद से रविवार 15 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे शुरू होगी, उसी दिन रात को 12:10 पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
Read more: दबंगों ने दिनदहाड़े दूध विक्रेता की लाठी डंडों से पीट-पीट कर की हत्या
जाने किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह ट्रेन दोनों दिशा में दादर, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत और बड़ौदा जंक्शन पर रुकेगी. इस ट्रेन में AC 2 टायर, AC 3 टायर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास जनरल कोच उपलब्ध होंगे। गाड़ी संख्या 09013 और 09014 के लिए बुकिंग 12 अक्टूबर से PRS काउंटर्स और IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से शुरू किया जाएगा. यह ट्रेन विशेष किराए पर विशेष ट्रेन के तौर पर चलाई जाएगी।