उत्तर प्रदेश: यूपी में विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब चुनावी जंग तेज हो रही हैं। वहीं मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट को लेकर चुनावी जंग तेज हो गया हैं। जिसको लेकर आए दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक-दूसरे को आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं आरोप-प्रत्यारोप के बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए गरीबों का हक मारने वाला जहरीला अजगर बताया हैं।
दारा सिंह के लिए वोट मांगने मऊ पहुंचे डिप्टी सीएम
केशव मौर्य घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह के लिए वोट मांगने मऊ पहुंचे थे। उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दारा सिंह चौहान ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को बिना बताए वोट दिया था। इसलिए हम सब एक ही परिवार का हिस्सा हैं। अगड़ा, पिछड़ा और दलित वर्ग की त्रिवेणी है। हमारा भारत भ्रष्टाचार मुक्त भारत है, गुंडागर्दी मुक्त भारत है और अंतरिक्ष युक्त भारत है। यादव समाज जातिवाद के साथ-साथ एक ऐसी कौम है, जो राष्ट्रवादी भी है।
आपको बता दें कि मऊ जिले के आयोजित सभा में डिप्टी सीएम मौर्य का कहना है कि सपा प्रमुख ने गरीबों और पिछड़ों को कभी आगे बढ़ाने के लिए प्रयास नहीं किया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दूसरे के हक पर वह जहरीले काले नाग की तरह फन फैलाए हुए बैठे हैं। वहीं केशव प्रसाद मौर्य के दिए गए इस बयान ने यूपी की राजनीति में जमकर हलचल बना दी हैं। वहीं डिप्टी सीएम के दिए इस बयान पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए विवादित बयान दिया हैं।
वार पर सपा का पलटवार
बता दे कि डिप्टी सीएम के अजगर वाले बयान पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय ने पलटवार करते हुए कहा कि वह तो खुद ही भीख की मांगी हुई कुर्सी पर बैठे हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी में उनकी तो कोई सुनता नहीं है और वो प्रदेशभर में इस तरीके से बयान बाजी करते हुए घूमते हैं। आगे सपा प्रवक्ता ने अजगर वाले बयाव पर बोला कि कोबरा शंकर जी के गले का हार है। जो जिस तरीके का होता है उसको उसी ही तरीके का नजर आता है।
राजीव राय ने केशव मौर्य के बारे में कहा कि उनका काम ही है सुबह से लेकर शाम तक जहर उगलना क्योंकि उनको तो कोई नोटिस नहीं करता है। राजीव राय ने केशव मौर्य के लिए कहा कि सिराथू से दुत्कार कर भगाये हुए भीख मंगे कुर्सी पर बैठे हुए हैं, इसलिए उनको वहीं नजर आता है।
बीजेपी भीख मांग रही
विवाद यहीं नहीं ठना सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय ने आगे कहा- अगर समर्थन मांगना भीख है तो योगी-मोदी से कह दीजिए की 26 पार्टियों का जिसका एक भी सांसद और विधायक नहीं है। उसको अपने साथ लेने के लिए क्यों परेशान है। सपा प्रवक्ता ने ऊर्जा मंत्री के बयान पर की विपक्ष की 26 पार्टीयों का इंडिया गठबंधन को एक फ्यूज बल्ब का झालर वाला समूह बताए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि योगी-मोदी और अमित शाह जी से पूछिए 38 दलों का गठबंधन बनाने के लिए 26 ऐसी पार्टियों के साथ गठबंधन क्यों किए हुए हैं, जिनका एक भी सदस्य सांसद या विधायक नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि आपने भी गठबंधन किया है और आप भी भीख मांग रहे हैं। सपा प्रवक्ता ने आगे कहा की बीजेपी के लिए कोई सगा नहीं है, जिसको बीजेपी ने ठगा नहीं है। सपा प्रवक्ता ने बीजेपी की तुलना हिटलर और मुसोलिनी से करते हुए कहा कि उनको भी लगता था की पूरी दुनिया उनकी ही सुन रही है, उसी तरह से बीजेपी को भी लग रहा है कि सब उसी की ही सुन रहे हैं।
बीजेपी के बयान पर शिवपाल यादव का पलटवार
घोसी विधानसभा उपचुनाव के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कोबरा सांप के बयान पर शिवपाल यादव ने पलटवार किया है। बता दें कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि केशव मौर्य भाजपा के लिए अपशगुन हैं। वो जहां चुनाव लड़ते है, वहां से हारते हैं। उन्होंने कहा कि हम आज सपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने आए हैं। उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह हराएंगे। घोसी क्षेत्र में सड़क, बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हैं।
शिवपाल ने दी प्रदेश सरकार को चेतावनी
शिवपाल यादव ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस चुनाव में गड़बड़ी हुई तो हम नहीं छोड़ेंगे। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक चुनाव आयोग में जाएंगे। घोसी में पांच सितंबर को उपचुनाव होने हैं। आठ सितंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। बीजेपी की तरफ से दारा सिंह चौहान चुनावी मैदान में हैं जबकि समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक सुधाकर सिंह को उतारा है। वहीं, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट पर अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग इसलिए इतना छटपटा रहे हैं, क्योंकि सब कुछ उनसे दूर जा रहा है। सैफई खानदान के अलावा लगता है और कोई है ही नहीं। अगर कोई पिछड़ी जाति से बड़ा हो जाए, तो उनको सहन नहीं होता है। कोई गरीबों के बीच से बड़ा हो जाए, तो उनके खिलाफ जमकर जहर उगलते हैं। शायद वैसा जहर कोबरा नाग भी नहीं उगलता होगा।
”दारा सिंह को भी है भाजपा छोड़ने का पछतावा”
रविवार को विधानसभा क्षेत्र के सरायशादी में आयोजित जनसभा को संबोधित करने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। इस दौरान लगभग 10 हजार की भीड़ जुटी। मंच पर उप-मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के कद्दावर नेता और कई मंत्री भी मौजूद थे। उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पर इशारा करते हुए कहा कि तुम गुंडों से गरीबों का दमन कराते हो, उनकी जमीनों पर कब्जा कराते हो। ओम प्रकाश राजभर के लिए केशव ने कहा कि ओमप्रकाश के कारण इधर की सीट मिल गई थी, आगे इनको पता चलेगा। केशव मौर्य ने मंच से दारा सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इन्हें भाजपा छोड़ कर जाने का पछतावा था। जिसका इन्होंने कभी किसी से जिक्र नहीं किया और ना ही समाजवादी पार्टी के लिए काम किया।
”हमने गोलियों के बीच काम किया है”
केशव ने कहा, दारा सिंह अगर किसी का फायदा नहीं कर पाए, तो नुकसान भी नहीं किया। क्योंकि यह गरीब के बेटे हैं। एक गरीब इंसान कभी किसी के बारे में बुरा-भला नहीं बोलता और नुकसान करने की भी नहीं सोचता है। केशव मौर्य ने कहा कि हम किसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं। हम वह सेवक लोग हैं, जिन्होंने गोलियों के बीच काम किया है।