महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए अभी एक माह भी नहीं बीता है और महाविकास अघाड़ी में दरार पड़ने की शुरुआत हो गई है।महाराष्ट्र की राजनीति में समाजवादी पार्टी महाविकास अघाड़ी का एक हिस्सा है जिसने चुनाव में 2 सीटें जीती हैं लेकिन सपा ने अब एमवीए का हिस्सा होने से मना कर दिया है।बताया जा रहा है कि,सपा के एमवीए से अलग होने का कारण शिवसेना (यूबीटी) के नेता द्वारा सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट है।
Read More:Maharashtra के डिप्टी सीएम Ajit Pawar को बड़ी राहत, आयकर विभाग ने 1 हजार करोड़ संपत्ति मामले में दी क्लीनचिट
सपा ने एमवीए को दिया बड़ा झटका
दरअसल,बीते दिन 6 दिसबंर को बाबरी विध्वंस ढहाए जाने की 32वीं बरसी का दिन था जिसको हिंदू संगठनों की ओर से शौर्य दिवस के रुप में देश भर में मनाया जाता है इस मौके पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी मस्जिद ढहाए जाने पर अखबार में छपे एक विज्ञापन की तारीफ की थी जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने गठबंधन से बाहर होने का फैसला किया है।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट बनी अलगाव की वजह
महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबू आजमी ने बताया,शिवसेना की तरफ से बाबरी मस्जिद को ढहाए जाने के लिए लोगों को बधाई देते हुए एक विज्ञापन दिया गया था जिसमें उद्धव ठाकरे के सहयोगी ने मस्जिद को ढहाए जाने की सराहना करते हुए एक्स पर पोस्ट किया यही कारण है समाजवादी पार्टी एमवीए का साथ छोड़ रही है।अबू आजमी ने कहा,इस तरह की भाषा बोलने वालों में और बीजेपी में कोई अंतर नहीं है।
Read More:Devendra Fadnavis ने दिया बड़ा बयान, Maharashtra में फिर से बिखरेगा सत्ता का खेल?
बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की तस्वीर पोस्ट करने पर विवाद
आपको बता दें कि,शुकवार को यूबीटी के विधान पार्षद मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की घटना पर पोस्ट किया था जिसके जवाब में समाजवादी पार्टी की ओर से यह कदम उठाया गया।मिलिंद नार्वेकर ने मस्जिद ढहाए जाने की एक तस्वीर पोस्ट की उसके साथ में उन्होंने शिवसेना के संस्थापक और हिंदू ह्रदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे का कथन लिखा,’मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने यह किया’ पोस्ट में उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की तस्वीरें भी पोस्ट की गई।
Read More:Devendra Fadnavis तीसरी बार बने Maharashtra के CM, Eknath Shinde-अजित पवार ने ली डिप्टी सीएम की शपथ
चुनावी में मिली हार का दिखने लगा नतीजा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार का नतीजा अब महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों के ऊपर दिखने लगा है जहां चुनाव नतीजों में एमवीए को केवल 46 सीटों पर जीत मिली है इनमें दो सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की।महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबू आजमी ने सपा के एमवीए से अलग होने का ऐलान किया है जो खुद मानखुर्द शिवाजीनगर से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं यह मुस्लिम बाहुल्य सीट है जबकि दूसरी सीट भिवंडी सीट है जहां सपा को जीत मिली यह सीट भी मुस्लिम बाहुल्य है।हालांकि सपा के एमवीए से अलग होने के फैसले पर शिवसेना (यूबीटी) की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।