Irfan Solanki : कानपुर के जाजमऊ में नजीर फातिमा के प्लाट में बनी झोपड़ी में आग लगाने के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी को महाराजगंज जेल से लाकर कानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया.मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में आज फैसला होना था लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया.अब इस मामले को 6 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है.दरअसल,पुलिस ने इरफान को कोर्ट में न ले जाकर करीब 4घंटे पुलिस लाइन में ही बिठाकर रखा.इसके बाद जब उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जाया जाने लगा तब कोर्ट परिसर में विधायक इरफान सोलंकी अचानक से जानवर…जानवर चिल्लाने लगे.उन्होंने खुद को ही जानवर बताया।इस पर जब उनसे मीडिया ने सवाल-जवाब किया तो उन्होंने अपने एनकाउंटर का अंदेशा जताया और कहा,जिस तरह बांदा जेल में बंद माफिया मुख्ताीर अंसारी को मौत के घाट उतार दिया गया है, वैसा ही हश्र मेरे साथ भी हो सकता है।
Read more : नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की फिराक में 3 आतंकियों को UP ATS ने किया गिरफ्तार
सपा विधायक पर आगजनी का आरोप
डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ निवासी नजीर फातिमा नामक महिला ने जाजमऊ थाने में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ आगजनी को लेकर 8 नवंबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी.इस मामले में अब फैसला आना बाकी है।
Read more : ‘संदेशखाली के दोषियों को जेल में काटनी पड़ेगी अपनी जिंदगी’,कूचबिहार में बोले PM मोदी
इरफान ने बताया,’जान को खतरा’
सपा विधायक इरफान सोलंकी को आगजनी के मामले में गुरुवार को कानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया.पेशी पर आए इरफान सोलंकी ने कहा,मैं जानवर हूं मुझे 4घंटे से पुलिस लाइन में बिठाकर रखा गया है.पिछले 5 बार से मुझे इतनी दूर से लाया जा रहा और हर बार फैसला टाला जा रहा है.सपा विधायक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा,पुलिस उनसे गलत व्यवहार कर रही है.उन्होंने कहा ये सवाल पुलिस कमिश्नुर से पूछिये कि,वो मुझे जज के सामने पेश करने के बजाय पुलिस लाइन क्योंर ले गए थे,मेरा भी एनकाउंटर करना है क्याा?
Read more : Taapsee Pannu ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, 20 मार्च से शुरू हुए फंक्शन!
बार-बार टल रहा कोर्ट का फैसला
पिछले कई दिनों से इरफान सोलंकी को करीब 400 किलोमीटर दूर महाराजगंज जेल से कानपुर पेश पर लाया जा रहा है.कोर्ट ने फैसला नहीं सुनाया और अगली तारीख लगा दी इसके बाद उन्हें फिर से 400 किलोमीटर दूर महाराजगंज जेल लाया गया था.आज कोर्ट ने इरफान को फिर तलब किया था,जिसके बाद उन्हें महाराजगंज से कानपुर लाया गया लेकिन कोर्ट में ना लाकर उनको पुलिस लाइन में घंटों तक रखा गया फिर जब कोर्ट में इरफान को पेश किया गया तो जज ने फिर से पेशी की अगली तारीख 6 अप्रैल की दी।