उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में रह रहे, सीएम योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल सुरेश ठाकुर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने 13 दिन पहले गांव के ही दो युवकों से हुई मारपीट में चोटें आने से मौत का आरोप लगाया है।
उन्नाव में सीएम योगी की तरह दिखने वाले सपा कार्यकर्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वही सुरेश को शाम को संदिग्ध हालात में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ने 13 दिन पहले गांव के ही दो युवकों से हुई मारपीट में चोटें आने से मौत का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ह्रदय गति रुकने से मौत की पुष्टि हुई है। वही सुरेश की पत्नी ने आरोप लगाया कि 28 जुलाई को गांव वालों ने उनसे मारपीट की थी, और उनका तब से इलाज चल रहा था। शाम को सांस लेने में कुछ दिक्कत हुई उसके बाद उल्टियां हुई और हालात बिगड़ने लगी। वही सपा जिलाध्यक्ष ने परिजनों को सांत्वना दी और पूर्व मुख्यमंत्री से फोन पर बात कराई।
बन रही चौकी का वीडियो बनाने पर पड़ोसियों से हुआ था विवाद…
पत्नी सरिता ने बताया कि 27 जुलाई को गांव में बन रही चौकी का वीडियो बनाने पर पड़ोसियों से मारपीट की गई थी। 28 जुलाई सुबह बाइक से लौटते समय फिर पीटा। रिपोर्ट दर्ज करवाने थाना गई तो पुलिस ने सुलह का दबाव बनाया। जिस पर सुलह नहीं की। तब से इलाज कराया जा रहा था। बीती शाम अचानक हालत बिगड़ी तो जिला अस्पताल लेकर पहुंचने पर मौत हो गई। पिता की मौत के बाद बेटे अंश के सिर से साया छीन गया है।
Read more: 15 अगस्त को सुबह 5 बजे से शुरू होंगी मेट्रो सेवाएं…
अखिलेश ने ट्वीट कर लगाई न्याय की गुहार…
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा की ‘सपा के प्रचारक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सुरेश ठाकुर की पीट-पीट कर हत्या की घटना अत्यंत हृदय विदारक है. सरकार से अपील है कि वह जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही सुनिश्चित करे। भावभीनी श्रद्धांजलि.’
उन्नाव पुलिस ने हार्ट अटैक को बताया कारण…
वहीं उन्नाव पुलिस ने बयान जारी कर पीएम रिपोर्ट का हवाला दिया है। उन्नाव पुलिस ने बयान जारी कर बताया की अधेड़ की तबियत खराब होने पर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीओ हसनगंज के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की पुष्टि हुई है, शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं।
पत्नी सरिता ने दो लोगों पर लगाया आरोप…
पोस्टमार्टम हाउस पहुंची पत्नी सरिता ने बताया कि गांव के ही रहने वाले उमेश सिंह, रमन सिंह, जमीन का कारोबार करते हैं। उन्होंने ही पुलिस चौकी का वीडियो बनाने के दौरान उनसे मारपीट की थी। वाहन भी तोड़ा था। पहुंच के चलते थाने पर सुनवाई नहीं की गई, जिससे उनके हौसले और बुलंद होते गए। उनके द्वारा पिटाई करने से ही मौत होने का आरोप लगाया है।
मारपीट करने वालों पर रिपोर्ट दर्ज…
सोहरामऊ एसओ अवधेश कुमार यादव ने बताया कि मृतक सुरेश ठाकुर की पत्नी सरिता की तहरीर पर 28 जुलाई को सुरेश के साथ मारपीट करने वाले रमन और उसके भाई उमेश सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।