Caste Census: जातीय जनगणना की चर्चा पूरे देश में एक सियासी मुद्दा बन गया हैं। बिहार में जब से जातीय सर्वे हुआ हैं उसके बाद से ही पूरे देश में जातीय जनगणना को लेकर सियासी घमासान जारी हैं। जातीय जनगणना से देश की आबादी के बारे में तो पता चलेगा ही, साथ ही इस बात की जानकारी भी मिलेगी कि देश में कौन सी जाति के कितने लोग रहते है। बता दे कि I.N.D.I.A गठबंधन समेत कई अन्य राजनीतिक दलों ने भी इसका समर्थन किया हैं। लेकिन अब इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का बड़ा बयान सामने आया हैं।
Read more: अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, 2 की मौत, 6 गंभीर रुप से घायल..
जातीय जनगणना का हमारी पार्टी समर्थन करती
आपको बता दे कि सोमवार को अखिलेश यादव के चाचा और सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने जातीय जनगणना का समर्थन करते हुए कहा कि हम और हमारी पार्टी इसका पूरी तरह से समर्थन करते हैं। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जातीय सर्वे से दूर भाग रही हैं। लेकिन अगर यूपी में सपा की सरकार बनती हैं तो जिस तरीके से बिहार में हुआ ठीक उसी तरह यूपी में भी सपा जातीय गणना कराएगी।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बात की
सोमवार को शिवपाल यादव कन्नौज जनपद पहुंचे, जहां पर उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बात की। इसके बाद जब पत्रकारों ने उनसे इस बारें में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी तो हमेशा चाहती है कि जातीय जनगणना होनी चाहिए, जब तक जातीय जनगणना नहीं होगी तब तक सभी वर्ग के लोगों को ठीक से आरक्षण नहीं मिल सकता है। लेकिन पता नही क्यों बीजेपी इससे भाग रही हैं।
नवंबर से प्रचार करना भी शुरू कर देंगे
फिर उनसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के लकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जहां से चुनाव लड़ना चाहें वहां से लड़ें. हालांकि हमारी तो इच्छा और समझ है कि वह कन्नौज से चुनाव लड़ें। हम तो उनका प्रचार भी करेंगे, साथ ही नवंबर से प्रचार करना भी शुरू कर देंगे।