Uttar Pradesh:लोकसभा चुनाव से पहले एक तरफ जहां देश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है तो वहीं विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों के धीरे-धीरे एक-एक विकेट गिरते जा रहे हैं.लोकसभा चुनाव होने में अब जब बेहद कम वक्त बचा है ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी जोर अजमाइश में जुटे हैं.विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल समाजवादी पार्टी को एक बार फिर झटका लगा है.सपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद पार्टी के एक और राष्ट्रीय महासचिव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी ने राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है.सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सलीम शेरवानी ने पत्र लिखकर राज्यसभा में किसी मुसलमान को उम्मीदवार न बनाने पर अपनी नाराजगी जताई है।
Read More:Kamal Nath ने BJP में शामिल होने के सवालों पर तोड़ी चुप्पी,कहा… मैं उत्साहित नहीं हूं
सलीम शेरवानी का सपा महासचिव पद से इस्तीफा
सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लिखे पत्र में सलीम शेरवानी ने कहा कि,मुसलमान लगातार उपेक्षित महसूस कर रहा है राज्यसभा के चुनाव में भी किसी मुसलमान को नहीं भेजा गया. बेशक मेरे नाम पर विचार नहीं होता, लेकिन किसी मुसलमान को भी सीट मिलनी चाहिए थी. मुसलमान एक सच्चे रहनुमा की तलाश में हैं, मुझे लगता है सपा में रहते हुए मैं मुसलमान की हालत में बहुत परिवर्तन नहीं ला सकता।
Read More:अधिवेशन में INDI गठबंधन पर Amit Shah का निशाना..बोले,Congress देश के लोकतंत्र को खत्म कर रही
विपक्षी गठबंधन को बताया बेईमानी
सलीम शेरवानी ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया है कि,जिस तरह से आपने पीडीए का नाम लिया लेकिन राज्यसभा में उम्मीदवारों की लिस्ट को देखकर लगता है कि,आप खुद पीडीए को कोई महत्व नहीं देते हैं।विपक्षी गठबंधन को लेकर सलीम शेरवानी ने कहा,एक मजबूत विपक्षी गठबंधन को बनाने की कोशिश बेईमानी साबित हो रही है इसमें कोई गंभीर नहीं दिखता है.गठबंधन को देखकर ऐसा लगता है कि,विपक्ष सत्ता पक्ष की गलत नीतियों से लड़ने की तुलना में एक-दूसरे से लड़ने में अधिक रुचि रखते हैं।
Read More:PM मोदी ने BJP नेताओं-कार्यकर्ताओं के लिए तय कर दिया अगले 100 दिन का लक्ष्य…
मुस्लिमों की उपेक्षा करने का लगाया आरोप
आपको बता दें कि,सलीम शेरवानी ने सपा पर मुस्लिमों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है.सपा प्रमुख को लिखी चिट्ठी में उन्होंने बताया है,जल्द अपने भविष्य को लेकर वो बड़ा फैसला लेंगे.वहीं इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य भी अखिलेश यादव को पत्र लिखकर सपा महासचिव पद से इस्तीफा दे चुके हैं।पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी यूपी की बदायूं सीट से 5 बार सांसद रह चुके हैं।सलीम शेरवानी 4 बार सपा के टिकट पर जीतकर लोकसभा पहुंच चुके हैं जबकि एक बार वो कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज कर चुके हैं.2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सलीम शेरवानी ने सपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी.इसके बाद फिर वो सपा में चले गए थे।