UP News: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजभर ने अखिलेश यादव के ऊपर निशाना साधा है और कहा कि,समाजवादी पार्टी ने आजम खां का इस्तेमाल वोट लेने के लिए किया लेकिन मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया। ओपी राजभर ने कहा,आजम खां जिस मामले में जेल में बंद हैं उन्हें उसमें समाजवादी पार्टी ने ही फंसाया है।
आजम खां को लेकर राजभर का सपा पर हमला
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओपी राजभर ने आगे कहा कि,एक बार मैं आजम खां से मिलने सीतापुर जेल जा रहा था मगर अखिलेश यादव ने वहां जाने के लिए मुझे मना कर दिया उन्होंने मुझसे कहा वहां मत जाइए हम उनको किनारे लगा रहे हैं और आप आगे बढ़ा रहे हैं।
समाजवादी पार्टी ने आजम खां को फंसाया-राजभर
आपको बता दें कि,समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां लंबे समय से जेल में बंद हैं सपा नेता के ऊपर कई अलग-अलग मामलों में मुकदमे दर्ज हैं जिसके चलते योगी सरकार के कार्यकाल में हुई कार्रवाई के बाद जेल में बंद हैं।गुरुवार को ओपी राजभर आजम खां के गढ़ माने जाने वाले रामपुर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने आजम खां को लेकर अखिलेश यादव के ऊपर जमकर हमला बोला। ओपी राजभर ने कहा कि,आजम खां जिस मामले में जेल मे बंद हैं उन्हें उसमें सपा ने ही फंसाया है।
Read more: Lucknow: CM आवास के बाहर महिला ने खाया जहर, सिविल अस्पताल में भर्ती…दबंगों से थी परेशान
“मुसलमानों का वोट लिया लेकिन कोई काम नहीं किया”
ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी के ऊपर आजम खां का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए यह भी कहा,सपा सरकार में वह कद्दावर नेता था लेकिन कभी उन्हें उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया गया उसका सिर्फ इस्तेमाल किया और मुसलमानों का वोट लिया लेकिन जब उनकी हिस्सेदारी की बात आई तो सपा ने उन्हें किनारे लगा दिया। राजभर ने कहा,अखिलेश यादव को गुलाम नेता चाहिए, जो बोले नहीं, गूंगा रहे, बहरा रहे और अखिलेश यादव जो बोले उसी को सही बताए। उन्होंने कहा,अखिलेश यादव अगर चाहते तो मुसलमानों को हिस्सा दिए होते लेकिन एक भर्ती ऐसी नहीं जिसमें उन्होंने मुसलमानों को भर्ती किया हो 4 बार उत्तर प्रदेश में सपा सरकार रही है लेकिन अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में माध्यमिक मदरसा बोर्ड भी नहीं बनाया।