सहारनपुर संवाददाता: जोगेन्द्र कल्याण
Saharanpur: सहारनपुर के थाना चिलकाना यमुना नदी क्षेत्र में अवैध खनन रोकने एवं अवैध रूप से जाए जाने वाली शराब की निगरानी के लिए पुलिस और आबकारी विभाग की टीम यमुना नदी में ड्रोन लेकर पहुंची और जांच की। सीओ सदर रुचि गुप्ता व खनन विभाग के इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव व थाना प्रभारी चिलकाना कपिल देव, टोडरपुर चौकी इंचार्ज राजेंद्र गिरी के नेतृत्व में पुलिस तथा आबकारी विभाग की टीम ने यमुना नदी के क्षेत्र में गांव आल्हनपुर, मजार तथा पंचकुआ के आसपास यमुना नदी के क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की। अधिकारियों ने क्षेत्र में अफीम की खेती के बारे में भी जानकारी ली.
read more: स्वास्थ्य जोखिमों को देखते हुए इस राज्य में भी Hookah पर लगा बैन
प्रतिबंध लगाने को लेकर कमर कस ली
सहारनपुर जिला प्रशाशन अब चुनाव को लेकर अवैध काम और अवैध शराब तस्करी व अवैध खनन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने को लेकर कमर कस ली है. अब जिला प्रशासन ऐसी जगह ड्रोन कमरे से निगरानी करने जा रहा है. जहां पुलिस प्रशाशन को पहुंचना मुश्किल हो जाता है.
एसपी सिटी ने दी जानकारी
वही एसपी सिटी अभीमन्यु मांगलिक ने जानकारी देते हुए बताया की कोई भी आपराधिक घटना न घट सके और अवैध शराब तस्करी अवैध खनन करने वालों को चेतावनी देते हुवे बताया की अब पुलिस ड्रोन कमरे से निगाहेँ रखेंने का काम करेगी किसी भी तरह की अबैध शराब तस्करी अवैध खनन करने वाले अब ड्रोन कमरे की मदद से पकड़ने का काम करगी.
read more: कांग्रेस-बीजेपी में चुनावी जंग तेज!BJP के श्वेत पत्र के खिलाफ लेकर आई Black Paper