Ram Bhual Nishad has filed nomination: पूर्व मंत्री व इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद ने आज सुल्तानपुर से नॉमिनेशन फाइल किया है। उनके साथ सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के अलावा सपा जिलाध्यक्ष और सपा विधायक व पूर्व विधायक मौजूद रहे। वहीं पर्चा भरते ही पूर्व मंत्री ने पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा सांसद ने निषादों में दो फाड़ पैदा कर दिया।
Read More: ‘समस्या सीट में नहीं राहुल बाबा में है’ जनसभा में Amit Shah का राहुल गांधी पर तंज….
राम भुआल ने संजय निषाद पर हमला बोला
दरअसल, आपको बता दे कि मीडिया से बात करते हुए राम भुआल ने कहा कि सांसद ने निषादों के लिए कोई एक काम किया हो तो गिना दें। बाध तक की जो समस्या है उसमें सांसद ने व्यवधान पैदा करके निषादों में दो फाड़ कर दिया। उन्होंने कहा अगर निषादों की हमदर्द हैं तो सदियों से मांग आ रही निषादों को आरक्षण दे दिया जाए। मुलायम सिंह यादव जब मुख्यमंत्री थे तो निषादों को अनुसूचित जाति की सुविधा मिले ऐसा शासनादेश जारी किया था। लेकिन हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया था। भारतीय जनता पार्टी निषादों में वोट लिया और वादा किया हम आरक्षण देंगे। लेकिन आरक्षण तो दूर नदी से जुड़े जो व्यवसाय थे, बालू, खनन, मछली पालन इसे सामान कर दिया जो चाहे वो ले। योगी के मंत्री संजय निषाद पर भी उन्होंने हमला बोला, राम भुआल ने कहा उनकी आरक्षण वाली फर्जी फाइल चल रही है। समाजवादी पार्टी की देन है कि संजय निषाद सांसद विधायक बनने लायक हो गए।
राम भुआल ने पीएम मोदी पर बोला हमला
जब उनसे सवाल हुआ कि मेनका कह रही हैं उनकी जीत आसान हो गई है तो उस पर उन्होंने कहा समय आएगा पता चलेगा। लेकिन रास्ता तो प्रधानमंत्री का भी आसान नहीं है। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा चुनावी चंदा वसूलने के लिए कौन कौन हथकंडा अपनाया गया उनको जनता बताने जा रही है। मीट के कारोबारी से 250 करोड़ रुपए चंदा लेते हैं।
‘भारी जनसैलाब यहां उमड़ा था’
आपको बता दें कि, उन्होंने आगे कहा कि डिहवा के एक मैरिज लॉन पर सपाई जमा हुए थे. यहां से ढोल नगाड़े के साथ राम भुआल का काफिला निकला जो विभिन्न मार्गों से होकर कलेक्ट्रेट पहुंचा. सपाइयों ने जमकर नारे लगाते हुए अपनी ताकत का एहसास सत्ता को कराया. भारी जनसैलाब यहां उमड़ा था। कलेक्ट्रेट के पास अंदर जाने को लेकर पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय, जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव की सीओ सिटी शिवम मिश्रा से नोक झोंक हुई. हालांकि, अंत में राम भुआल जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा और पूर्व विधायक अरुण वर्मा के साथ डीएम ऑफिस पहुंचे और अपना नामांकन पत्र डीएम को सौंपा.
Read More: दिल्ली में कांग्रेस को लगा झटका,BJP में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली