Loksabha Election 2024: देश में चल रहे लोकसभा चुनाव 2024 के शोर के बीच राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर इन दिनों देखा जा रहा है. यूपी की राजनीति की लोकसभा चुनाव में बहुत ही अहम भूमिका निभाती है,क्योंकि यूपी में सबसे ज्यादा लोकसभा की 80 सीटें है. यही वजह है कि सभी दलों के दिग्गजों की नजर यूपी पर टिकी हुई है. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके परिजनों और तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने भाजपा पर तरह-तरह के आरोप लगाए.
Read More: देश में भूखे मरते थे लोग,आतंकवादी बिरयानी खाते थे CM योगी ने सपा-बसपा कांग्रेस पर जमकर किया प्रहार
पीएम मोदी के बयान पर शुरु हुआ सियासी घमासान
इस समय देश में 18वीं लोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है.पहले और दूसरे चरण के मतदान हो चुके है. तीसरे चरण की तैयारियों में सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर जनसभाएं कर रहे है. इसी कड़ी में पिछले दिनों पीएम मोदी भी राजस्थान के बासवाड़ा पहुंचे और वहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
पीएम मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि, ‘ये कांग्रेस का मेनिफेस्टो कह रहा है कि वो मां-बहनों के गोल्ड का हिसाब करेंगे. उसकी जानकारी लेंगे और फिर उसे बांट देंगे. और उनको बांटेंगे जिनको मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. भाइयो-बहनो ये अर्बन नक्सल की सोच, मेरी मां-बहनों, ये आपका मंगलसूत्र भी नहीं बचने देंगे. ये यहां तक जाएंगे.’
Read More: सारण से रोहिणी के खिलाफ चुनावी ताल ठोकेंगे Lalu Yadav,नॉमिनेशन किया दाखिल
PM के बयान पर अफजाल अंसारी ने BJP पर साधा निशाना
पीएम मोदी के इस बयान के बाद से सियासी घमासान शुरु हो गया और राजनीतिक गलियारों में जमकर बयानबाजी का दौरा जारी है. इसी कड़ी में गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.अफजाल अंसारी ने कहा कि जो अपना मंगलसूत्र देकर आये थे, उसकी रक्षा तो कर लें।
उन्होंने कहा कि हेमामालिनी ने जो किया वो क्या था? धर्मेंद्र की पहली पत्नी के मंगलसूत्र की रक्षा तो करा दें पहले. अफजाल ने कहा कि स्मृति ईरानी अपनी सहेली के मंगलसूत्र की रक्षा करने नही गयी. पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि, जो खुद मंगलसूत्र की कद्र नही किये,वो दूसरो के मंगल सूत्र पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. अफजाल अंसारी ने दावा किया कि महिलाएं सबसे ज्यादा गुस्से मे हैं.
Read More: ‘अपनी जिद में दिल्ली का नुकसान कर रहे केजरीवाल’ HC की टिप्पणी पर बोले BJP नेता