Loksabha Election 2024:उत्तर प्रदेश की सियासत में कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की चर्चा इन दिनों जोरों पर है.यूपी की सियासत में भाजपा और सपा दोनों से राजा भैया की नजदीकी रही है और ऐसे समय अब जब लोकसभा चुनाव होने में बेहद कम वक्त बचा है.लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और सपा दोनों राजनीतिक दल राजा भैया को अपने पाले में लाने की कोशिश में लगी हुई है।
Read More:Congress अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गृह मंत्रालय ने दी Z+ सुरक्षा
राजा भैया को लेकर सपा अध्यक्ष का बड़ा बयान
सत्ताधारी पार्टी भाजपा से पहले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राजा भैया से जाकर मुलाकात की और फोन पर उनकी सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बात कराई.जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रमुख राजा भैया ने अखिलेश यादव से फोन पर बातचीत की जिसके बाद सपा प्रमुख ने राजा भैया को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Read More:मार्च के पहले हफ्ते में BJP जारी करेगी पहली लिस्ट!Congress ने भी यूपी में तय किए उम्मीदवार
सपा के साथ गठबंधन के संकेत!
बीते काफी समय से राजा भैया की अखिलेश यादव से कुछ दूरियां बढ़ी हुई हैं इसके बावजूद सपा प्रमुख ने राजा भैया को लेकर लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया है.सपा प्रमुख ने कहा है कि,अगर राजा भैया हमारे साथ आना चाहे तो उनका स्वागत है.उनके इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के बीच संभावित गठबंधन के संकेत मिल रहे हैं।
Read More:काशी से चुनावी शंखनाद,PM Modi का BHU में दिखा भोजपुरी अंदाज
राजा भैया से BJP नेताओं ने भी की मुलाकात
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से फोन पर हुई बातचीत के बाद यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और योगी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर ने राजा भैया से मुलाकात की है.दोनों नेताओं की राजा भैया के साथ ये मुलाकात राज्यसभा चुनाव को लेकर हुई है क्योंकि राजा भैया के यूपी विधानसभा में दो विधायक हैं जिनमें से एक वो खुद हैं.इसी कारण राज्यसभा चुनाव में उनका मत बीजेपी के पक्ष में जाए इसको लेकर राजा भैया से बीजेपी के दोनों नेताओं ने मुलाकात की है।
Read More:पूर्व मंत्री हरि शंकर तिवारी के घर ED की दबिश,बैंक लोन घोटाले मामले में की जा रही छापेमारी
फिलहाल ये तो आने वाला वक्त बताएगा कि,राजा भैया भाजपा या सपा किसके साथ आते हैं लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले जिस तरह से राजनीतिक दलों के एक-दूसरे के साथ गठबंधन का माहौल बन रहा है उसको देखेत हुए तो यही कयास लगाए जा रहे हैं कि,जल्द ही राजा भैया दोनों राजनीतिक दलों में से किसी एक को अपना समर्थन देने का ऐलान कर सकते हैं।