South Superstar: KGF फेम पैन इंडिया स्टार यश इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘Toxic: A Fairytale for Grown-Ups’ को लेकर खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं।इस फिल्म का सबको बेसब्री से इंतजार है मगर फिल्म रिलीज होने से पहले ही लगातार विवादों में बनी हुई है इस फिल्म को लेकर एक के बाद एक जानकारियां सामने आ रही हैं जो इसकी कहानी और उनके कलाकार से संबंधित हैं।
बता दें कि, अभी फिल्म की शूटिंग चल रही है और इसकी वजह से कर्नाटक वन विभाग और न टूल्स (HMT) आमने-सामने आ गए हैं।आरोप है कि,फिल्म के सेट को तैयार करने के लिए कथित तौर पर सैकड़ों पेड़ों को काट दिया गया है। यह फिल्म 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।गीतू मोहनदास निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग तेजी से आगे बढ़ रही है। मगर फिल्म सेट के निर्माण के लिए पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर लगातार विवाद बना हुआ है।
Read More: इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए Water Chestnut, वरना गुब्बारे जैसा फूलने लेगा पेट…
अवैध रूप से पेड़ों की कटाई का है मामला
वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने मंगलवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि,वे उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जिन्होंने वन भूमि पर पेड़ों की कटाई की अनुमति दी थी जहां टॉक्सिक के लिए सेट बनाया गया था उन्होंने उस स्थान का निरीक्षण भी किया जहां फिल्म की शूटिंग हो रही थी।
अवैध कटाई के लिए खंड्रे को लिखी चिट्ठी
कर्नाटक के वन पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्री (Minister of Ecology and Environment) ईश्वर खंड्रे और अतिरिक्त मुख्य सचिव को मंगलवार को एक चिट्ठी लिखी गई जिसमें 599 एकड़ forest land (वन भूमि) पर चिंता जताई गई है।अधिकारियों को निर्देश दिया कि,वे उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जिन्होंने वन भूमि पर पेड़ों की कटाई की अनुमति दी है जहां टॉक्सिक के लिए सेट बनाया गया था।उन्होंने उस स्थान का निरीक्षण भी किया जहां फिल्म की शूटिंग हो रही थी।उसके बाद यह जमीन अब HMT के कब्जे में है असल में एक राजपत्र अधिसूचना में इन रिजर्व forest land को बिना किसी औपचारिक अधिसूचना के HMT को दे दिया गया था।
Read More: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर, एडिटर Nishad Yusuf का निधन, एक्टर सूर्या ने जताया शोक
कानूनी रूप से संपत्ति का मालिक HMT
इस चिट्ठी पर सर्वोच्च न्यायालय ने टिप्पणी की थी कि,एक जंगल हमेशा जंगल ही रहता है जब तक कि इसे अधिसूचना से मुक्त न कर दिया जाए।मंत्री खंड्रे ने कहा,तकनीकी रूप से यह क्षेत्र जंगल ही है वह इस जंगल की जमीन पर दोबारा अधिकार चाहते हैं।इस बीच केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इसका विरोध किया है उन्होंने दावा किया है HMT कानूनी रूप से संपत्ति का मालिक है।
Reed More: Ayodhya: रामनगरी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, 500 वर्षों बाद मनाई जा रही ‘राममय दिवाली’…जानिए क्यों है खास?
काफी बड़ी मात्रा में हुई कटाई
खंड्रे ने अपनी चिट्ठी में आगे कहा है HMT बिजनेस के लिहाज से जमीन को किराए पर दे रही है जिसमें ‘टॉक्सिक’ नाम की एक प्रोडक्शन की फिल्म भी शामिल है।उन्होंने यह भी दावा किया है कि,फिल्म के लिए जंगल में बड़ी मात्रा में कटाई की गई है यह वन में कटाई की सीमा का उल्लंघन है उन्होंने इसके लिए सैटेलाइट तस्वीरों से तुलना की बात की है।खंड्रे ने कहा यदि पेड़ों को बिना मंजूरी के काटा गया है तो यह वन कानून के उल्लंघन का मामला है।